अलवर। अनिल कुमार अग्रवाल
अनिश न्यूज। 01 जुलाई 2021
डॉक्टर्स डे व चार्टेड एकाउंटेंट्स डे के उपलक्ष्य में दिनांक 01 जुलाई 2021 को मित्तल हॉस्पिटल परिसर के डी.बी.गुप्ता मेमोरियल हॉल में लायंस क्लब अलवर मत्स्य के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गिरीश गुप्ता, सचिव विनोद अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष मृदुल खण्डेलवाल द्वारा 19 डॉक्टर्स एवं 7 चार्टेड एकाउंटेंट्स का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह की शुरुआत गणेश जी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर की गयी। सभी अतिथियों को मंचासीन कर डॉक्टर्स एवं चार्टेड एकाउंटेंट्स के अपने अपने अनुभवों का साझा किया। कार्यक्रम में केक काटकर एक – दूसरे को बधाई दी एवं लायंस क्लब अलवर मत्स्य द्वारा सभी 19 डॉक्टर्स एवं 7 चार्टेड एकाउंटेंट्स को सम्मान स्वरुप सभी को पुष्पमाला पहनाकर एक-एक नारियल एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन गिरीश गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम ‘धरती के भगवान” सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि लायंस क्लब की पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीडीजी लायन शशि गोयल एवं लायंस क्लब की पूर्व रीजन चेयरपर्सन व मित्तल हॉस्पिटल की मैनेजिंग डायरेक्टर लायन अल्का मित्तल, सनराइज यूनीवर्सिटी की मैनेजिंग डायरेक्टर लायन डॉ. मंजू अग्रवाल थी। इस सम्मान समारोह में सीनियर फिजिशियन एवं मित्तल हॉस्पिटल के निदेशक – डॉ.एस.सी. मित्तल, सर्जन डॉ सुधीर गुप्ता, सर्जन डॉ. बृजेन्द्र गर्ग, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ महेश जैन , अस्थि रोग विशेषज्ञ अनिल गुप्ता, ई.एन.टी. विशेषज्ञ डॉ. माधवी कुन्द्नानी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मिथलेश गर्ग, कुमुद गुप्ता एवं रेखा गुप्ता, डॉ. चारू जोहरी, मनोरोग विशेषज्ञ अजय सक्सेना, शिशु रोग विशेषज्ञ मुकेश गुप्ता, एनेस्थेटिस्ट मानसी झालानी, अजमेर के जे एल एन मेडिकल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कल्पना अग्रवाल, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक गर्ग, डॉ. निधि गर्ग, डॉ. लव कुन्द्नानी, डॉ. हिमांशु सक्सेना, फ़िज़ियोथेरेपिस्ट चेतन शर्मा एवं चार्टेड एकाउंटेंट्स में श्रीनारायण अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, जी.पी.गर्ग, विपिन जैन, नितिन गुप्ता, शिप्रा गुप्ता, दीक्षा अग्रवाल को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक लायन संध्या अग्रवाल थी। मंच संचालन लायन गिरीश गुप्ता ने किया।
More Stories
भीषण गर्मी में धधकते अंगारों के बीच 13वां दिन, शनि मन्दिर रायपुर में संत कर रहे है धूणी तपस्या, 16 जून तक चलेगी धूणी तपस्या
शनि मंदिर लक्ष्मणगढ़ पर मनाया स्थापना दिवस, मौनी बाबा के आगमन पर दर्शनों के लिए उमड़े श्रृद्धालू, भण्डारें में हजारों भक्तों ने पाई प्रसादी
इस मंत्र से प्रसन्न होते हैं अग्नि देव – श्री अग्नि मंत्र