April 13, 2025

Global Sandesh

Motivational, Educational Programme

विकास अधिकारी समयसिंह मीणा का जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत व सम्मान

कठूमर (अलवर) 24 दिसम्बर 2020
पंचायत समिति कठूमर के नवनियुक्त विकास अधिकारी समय सिंह मीणा का नांगलरूपा सरपंच प्रतिनिधी बृजकिशोर चौधरी कांटवाड़ी एवं जहाडू सरपंच प्रतिनिधी प्रहलाद जाट के नेतृत्व में 23 दिसम्बर को प्रतिनिधीमण्डल ने पंचायत समिति में माला व साफा बंधन कर स्वागत व अभिनन्दन किया गया। इस दौरान विकास अधिकारी समय सिंह को गुलदस्ता भेंट किया गया। इस दौरान पंचायत समिति का स्टाफ सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।