November 25, 2024

Global Sandesh

Motivational, Educational Programme

वैक्सीनेशन कार्यक्रम में उत्साह: लक्ष्मणगढ़ में 2 मई को 44 साल तक के 155 लोगों को लगी वैक्सीन, कुल 190 को लगी वैक्सीन

अनिश न्यूज (अनिल कुमार अग्रवाल)
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) 02 मई 2021

कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लक्ष्मणगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं बीसीएमएचओ कार्यालय पर 02 मई 2021 को कुल 190 लोगों को वैक्सीन की डोज लगी। जिसमें राज्य सरकार की घोषणा के बाद 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगों के लिए लक्ष्मणगढ़ उपखण्ड स्तर पर 2 मई 2021 को वैक्सीनेशन प्रारंभ हुआ। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए पूर्व में ही वैक्सीनेशन शुरू हो चुका था।

चिकित्सा कर्मी आरिफ खान बताया कि 2 मई को टीकाकरण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मणगढ़ में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 35 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया। वहीं बीसीएमएचओ कार्यालय पर 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के 155 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया। दोनों जगह पर कुल मिलाकर 190 लोगों को टीका लगाया गया। टीकाकरण के दौरान बीसीएमएचओ कार्यालय पर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। सभी युवा अपने टीकाकरण की बारी आने का बेसब्री से इन्तजार करने लगे।

इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मौजपुर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सौराई पर भी वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों में उत्साह देखा गया। मौजपुर में कुल 75 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया। वहीं सौराई में डॉ. जफरूदीन खान ने बताया कि सौराई में कुल 30 युवाओं को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया।