April 5, 2025

Global Sandesh

Motivational, Educational Programme

वैश्य युवा संगठन मालाखेड़ा द्वारा मेघावी बालिकाओं का किया सम्मान

अनिश न्यूज़। अनिल कुमार अग्रवाल।
मालाखेड़ा (अलवर) 25 जनवरी 2021

वैश्य युवा संगठन मालाखेडा द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरकारी विद्यालय के होनहार बच्चों का सम्मान किया गया।
संगठन संरक्षक उमेश चन्द खण्डेलवाल ने बताया कि सत्र 2019-20 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं का सम्मान 25 जनवरी 2021 को किया गया । राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मालाखेड़ा एवं राजकीय सीनियर सेकेंडरी विद्यालय मालाखेडा में कक्षा 10वीं और 12वीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र, स्कूल बैग व डॉक्यूमेंट फाइल देकर सम्मान किया गया। आगे भी इसी तरह सम्मान करने का वचन देने पर विद्यालय प्रिंसिपल श्रीमती आंशु शर्मा ने सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया ।

इस अवसर पर संगठन संरक्षक सुरेश सर्राफ, अध्यक्ष भवन प्रकाश गुप्ता, उपाध्यक्ष नीरज गुप्ता एवं उमंग खंडेलवाल आदि सदस्य मौजूद रहे ।