अनिश न्यूज (अनिल कुमार अग्रवाल)
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) 22 जनवरी 2021
पूरे भारत में 16 जनवरी को कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए टीकाकरण के शुभारंभ के साथ ही लक्ष्मणगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पिछले 6 दिनों से वैक्सीन का इंतजार 22 जनवरी को पूरा हुआ। 6 दिन के इंतजार के बाद 22 जनवरी को शाम करीब 8 बजे वैक्सीन की पहली खेप सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची।
वैक्सीन की पहली खेप में करीब 730 डोज होने की जानकारी मिली है। जानकारी के अनुसार ये वैक्सीन 23 जनवरी को पहले दिन टीकाकरण के रूप में 100 स्वास्थ्य कर्मियों को लगेंगी। बीसीएमएचओ डॉ. देवी सिंह के नेतृत्व में वैक्सीन की डोज पूर्ण प्रोटोकॉल के साथ अलवर से लक्ष्मणगढ़ पहुंची।
More Stories
भीषण गर्मी में धधकते अंगारों के बीच 13वां दिन, शनि मन्दिर रायपुर में संत कर रहे है धूणी तपस्या, 16 जून तक चलेगी धूणी तपस्या
शनि मंदिर लक्ष्मणगढ़ पर मनाया स्थापना दिवस, मौनी बाबा के आगमन पर दर्शनों के लिए उमड़े श्रृद्धालू, भण्डारें में हजारों भक्तों ने पाई प्रसादी
इस मंत्र से प्रसन्न होते हैं अग्नि देव – श्री अग्नि मंत्र