April 5, 2025

Global Sandesh

Motivational, Educational Programme

श्री अग्रवाल महासभा अलवर के तत्वधान में अग्रसमाज के भामाशाहों का हुआ सम्मान, लक्ष्मीनारायण मंदिर में पौषबड़ा कार्यक्रम आयोजित

अनिश न्यूज (अनिल कुमार अग्रवाल)
अलवर। 23 जनवरी 2021

श्री अग्रवाल महासभा अलवर के तत्वधान में दिनांक 23 जनवरी 2021 शनिवार को अग्रवंशी सेवा सम्मान समारोह एवं पौषबड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अग्रवंशी सेवा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल महासभा पूर्व अध्यक्ष बृजमोहन गोयल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी डॉ. एस.सी. मित्तल ने की। वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों में अलवर जिला अग्रवाल संस्थान के पूर्व जिलाध्यक्ष नन्नूमल अग्रवाल, भगवान सहाय गोयल, राजकुमार गोयल पूर्व अध्यक्ष, अमित गोयल अध्यक्ष, प्रमोद गुप्ता मंत्री थे।

समाजसेवी उमेश अग्रवाल अलवर ने बताया कि समारोह में अग्रसमाज के 100 से अधिक भामाशाहों का सम्मान किया गया। इन भामाशाहों ने कोरोना महामारी के दौरान श्री अग्रवाल महासभा को आर्थिक सहयोग प्रदान कर सेवा के कार्य में सहयोग किया।

कार्यक्रम के उपरांत शाम 4 बजे भगवान श्री लक्ष्मी नारायण जी के मंदिर में भगवान श्री के भोग लगाकर पौषबड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर भजन कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। जिसमें अग्रवाल समाज के बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।