November 22, 2024

Global Sandesh

Motivational, Educational Programme

श्री सार्वजनिक पुस्तकालय लक्ष्मणगढ़ में इन दिनों किया जा रहा है नवाचार, महापुरूषों की जयंतियां एवं विशेष दिवसों का हो रहा आयोजन

(पत्रकार अनिल अग्रवाल)
लक्ष्मणगढ़ (अलवर)। अनिश न्यूज़।
श्री सार्वजनिक पुस्तकालय लक्ष्मणगढ़ के तत्वाधान पिछले कुछ दिनों से नवाचार किया जा रहा है जो कि प्रशंसनीय कार्य है। महापुरूषों की जयंतियां हो या हिन्दी दिवस हो या साहित्य पर चर्चा हो। इनको महत्व दिया जा रहा है। श्री सार्वजनिक पुस्तकालय लक्ष्मणगढ़ के सानिध्य में 5 सितम्बर को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयंति पर शिक्षक दिवस मनाया गया। जिसके बाद साक्षरता दिवस पर चर्चा की गई। वहीं दिनांक 14 सितम्बर 2020 को हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में हिन्दी काव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में सेवानिवृत शिक्षक नन्नूमल अग्रवाल ने हिन्दी व अंग्रेजी में भेद बताते हुए हिन्दी की विशेषता पर कविता के रूप में व्याख्यान दिया। वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येन्द्र कुमार शर्मा ने हिन्दी की श्रंगार रस की कविता पाठन किया। पूरणमल अग्रवाल ने हिन्दी को आज के समय की महती आवश्यकता तथा हिन्दी की हो रही उपेक्षा पर प्रकाश डालते हुए काव्यपाठ किया। योग शिक्षक पं. लोकेश शर्मा ने हिन्दी की पुस्तक बोल दर्शकों की तालियां बटोरी।

इस अवसर पर श्री सार्वजनिक पुस्तकालय के अध्यक्ष राजवीर चौधरी ने सभी आगन्तुक महानुभावों का स्वागत व आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर व्यापार समिति के अध्यक्ष सुनील अटोलिया ने हिन्दी की 31 पुस्तकें व मास्क वितरित किए। इस दौरान वीरेन्द्र कोठारी, श्यामलाल बुन्देला, विक्रम नरूका, बली साहू, महेश चौधरी, भगवान दास हैड, लाल मोहम्मद, रोहिताश, पुष्पेन्द्र, कैलाश बजाज सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।