अनिश न्यूज (अनिल कुमार अग्रवाल)।
राजगढ़, 30 अप्रेल 2021
कोरोना का कहर आसमान पर है। हर तरफ कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है। कोरोना मरीजों के लिए बैड मिलना भी मुश्किल हो रहा है। निजी अस्पतालों में मरीजों से मोटी फीस वसूली जा रही है। ऐसी परिस्थितियों में अलवर जिले के राजगढ़ उपखण्ड के मीना समाज के लोगों ने मोर्चा संभालना शुरू कर दिया है। इस भयंकर महामारी के दौरान समरसता युक्त मीना समाज द्वारा आमजन के हित में जो सेवा की गई है वो एक मिशाल है। दिनांक 30 अप्रेल 2021 को राजगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के आस पास के आदिवासी मीना समाज के अधिकारियों एवं शिक्षकगणों ने सलाह मशवरा करके मरीजों के लिए 30 बेड सेट सहित अन्य सामान मंगवाकर राजगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भेंट स्वरूप सौंप दिए।
इस मौके मीना समाज की तरफ से राजगढ़ – लक्ष्मणगढ़ विधायक जौहरी लाल मीना के मुख्य आतिथ्य में 30 बेड, 30 साइड बेंच, 30 बेड मैट्रेस, 30 लॉकर, 03 स्ट्रेचर, 03 व्हीलचेयर प्रभारी अधिकारी को भेंट की।
विधायक ने समाज के अधिकारी और शिक्षकगणों का अच्छी सोच के साथ सही समय पर आगे आने हेतु धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना के विरुद्ध लड़ाई किसी एक समाज तथा केवल प्रशासन की नही है बल्कि यह सभी की लड़ाई है। अस्पताल में एक समाज द्वारा दिए गए इन बेड से सभी समाजों का भला होगा। हमे एक ऐसा सामाजिक वातावरण बनाना है जिसमे सभी समाज शांति से रह सके और समान विकास कर सके। इस मौके पर उन्होंने लोगो से अस्पताल में उत्तम सुविधा दिलवाने का वादा किया। इसी मौके पर बेड के उचित कीमत पर अच्छी गुणवत्ता वाले बेड उपलब्ध करवाने वाली फर्म को खोजना, उससे मोल भाव करने में अहम भूमिका निभाने के लिए शर्मा मैडिकल के परमानंद शर्मा को भी समाज की तरफ से आभार व्यक्त करते हुए सम्मानित किया। इस मौके पर मीना समाज की तरफ से कई शिक्षकगण अस्पताल की तरफ से प्रभारी अधिकारी मय स्टाफ, परमानंद शर्मा और मीडिया उपस्थित रहे।
मीना समाज द्वारा जनहित में किए गए इस कार्य की सभी ने प्रशंसा करते हुए कहा कि महामारी के इस दौर में सभी समाजों को आगे आना चाहिए।
More Stories
भीषण गर्मी में धधकते अंगारों के बीच 13वां दिन, शनि मन्दिर रायपुर में संत कर रहे है धूणी तपस्या, 16 जून तक चलेगी धूणी तपस्या
इस मंत्र से प्रसन्न होते हैं अग्नि देव – श्री अग्नि मंत्र
बालाजी कबड्डी क्लब मुंडजोडी के तत्वाधान में विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया जा रहा है आयोजन, विजेताओं का किया सम्मानित