(पत्रकार अनिल अग्रवाल)
लक्ष्मणगढ़ (अलवर)। अनिश न्यूज़।
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस कमेटी राजस्थान के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट का 43वां जन्मदिन 7 सितम्बर 2020 को राजस्थान में अनेकों जगहों पर मनाया गया। समर्थकों का दावा है कि पायलट के जन्मदिन पर 45 हजार रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। कस्बा लक्ष्मणगढ़ सहित अनेकों जगहों पर पायलट के जन्मदिन पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए।
कांग्रेस में कद्दावर नेता रहे पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. श्री राजेश पायलट के सुपुत्र सचिन पायलट का जन्म 7 सितंबर 1977 को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में हुआ था। सचिन की माता का नाम श्रीमती रमा पायलट है। सचिन पायलट सन 2004 और 2009 में लोकसभा सदस्य रह चुके है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित अनेकों नेताओं ने सचिन पायलट को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
भरतसिंह पटेल लक्ष्मणगढ़ ने बताया कि पायलट के जन्मदिन पर प्रदेशभर में कार्यकर्ताओं और समर्थकों द्वारा ऐतिहासिक रक्तदान किया गया। जयपुर जिले में लगभग 11 हजार से अधिक लोगों सहित पूरे प्रदेश में लगभग 45 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। जो कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार किसी जननेता के लिए किया गया रक्तदान है। जिलों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा जयपुर शहर में 7222, झालावाड़ में 6151, जयपुर देहात 3453, सीकर में 3182, अजमेर में 3181, अलवर में 2390, दौसा में 2211 यूनिट रक्तदान किया गया। इसके अलावा प्रदेश के सभी जिलों में वृक्षारोपण कार्यक्रम, पशुओं के चारा, नेत्रदान संकल्प, रक्तदान संकल्प, देहदान संकल्प, गरीबों में भोजन एवं फल वितरण, अस्पतालों में फल वितरण, गरीब बच्चों को पुस्तक वितरण आदि कार्यक्रम भी आयोजित किये गये।
कस्बा लक्ष्मणगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एडवोकेट रमेश चंद गुर्जर के नेतृत्व में यूथ टीम ने मरीजों को फल वितरित कर सचिन पायलट की लंबी उम्र एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। इस दौरान चेतराम पटेल समाजसेवी, भरत सिंह पटेल, विश्राम गुर्जर कैमला, एडवोकेट अमित पटेल जावली, रवि चौकुटी, निश्चय शर्मा, जसवंत सिंह नरूका, सतीश पटेल टैटपुर, नारायण पटेल जावली, राकेश पटेल जावली सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
More Stories
भीषण गर्मी में धधकते अंगारों के बीच 13वां दिन, शनि मन्दिर रायपुर में संत कर रहे है धूणी तपस्या, 16 जून तक चलेगी धूणी तपस्या
शनि मंदिर लक्ष्मणगढ़ पर मनाया स्थापना दिवस, मौनी बाबा के आगमन पर दर्शनों के लिए उमड़े श्रृद्धालू, भण्डारें में हजारों भक्तों ने पाई प्रसादी
इस मंत्र से प्रसन्न होते हैं अग्नि देव – श्री अग्नि मंत्र