November 24, 2024

Global Sandesh

Motivational, Educational Programme

सरस्वती सेवा संस्थान द्वारा चतुर्थ सरस्वती कलाश्री सम्मान आयोजित, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले लोगों को किया सम्मानित

अनिश न्यूज। 21 जून 2021
अलवर। अनिल कुमार अग्रवाल

सरस्वती सेवा संस्थान द्वारा दिनांक 21 जून 2021 को संस्थान निदेशक एन.सी. शर्मा के नेतृत्व में अलवर में चतुर्थ सरस्वती कलाश्री सम्मान का आयोजन किया गया। यह आयोजन रामनगर एनईबी स्थित श्रीराम सभागार अलवर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुवात भारत माता, माँ सरस्वती व स्वामी विवेकानन्द की तस्वीर पर माल्यर्पण व द्विप प्रज्ववलन के साथ हुई। कार्यक्रम की शुरुआत में कवि प्रवेंद्र पण्डित ने माँ शारदे की स्तुति के साथ की। इसके बाद उन्होंने कविता के रूप में कोराना से बचाव व सतर्कता पर छंद सुनाए।

कार्यक्रम संयोजक पदम् जोशी ने बताया कार्यक्रम के मुख्यअतिथि जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश किराड़ व पर्यावरणविद व आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर विजयपाल यादव थे। विशिष्ट अतिथि 26/11 हमले के दौरान आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब देने वाले योद्धा सुनील जोधा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अम्बेडकर विकास समिति की अध्यक्ष व पूर्व पार्षद लक्ष्मी कंवर ने की। अतिथियों का स्वागत माला पहनाकर तथा पौधे सौंपकर किया गया। मंच संचालन जितेंद्र गोयल ने किया।

सम्मानित होने वाले सदस्यो में योग शिक्षक व गुरु अशोक शर्मा अर्श मनु, शिक्षक इन्द्र कुमार गोयल शहीदों के कलेंडर निर्माण हेतु, जाकिर युंसुफ़ खान अंतरष्ट्रीय लोक कला भपंग वादन, प्रवीण प्रजापत लोक कलाकार भवाई नृत्य, मधु यादव सचिव जन कल्याण एवं विकास संस्थान को महिला सशक्तिकरण, अर्जुन आर्य अध्यक्ष गुजारिश एक पहल संस्थान को रक्तदान शिविर, मूलचंद जांगिड़ व निमीत शर्मा रक्तदाता, प्रवीण अग्रवाल समाज सेवा कोराना काल खण्ड, आकाश मिश्रा युवा ब्राह्मण सभा भोजन वितरण, प्रियांश तागरा सेवा भाव कोराना काल राशन व्यवस्था, पहल सेवा संस्थान मनोज चौहान, रजत ठाकुरिया पर्यावरण संरक्षण, प्रवेंद्र पण्डित साहित्य क्षेत्र में, नीरज चौधरी फीमेल नर्स कोविड वैक्सिनी प्रचार प्रसार व सेवा भाव हेतु युवा जिम ट्रेनर मिस्टर राजस्थान चतुर्थ रनरअप विशाल नाथावत व विजय कोली को सामाजिक समरसता हेतु सरस्वती कला श्री सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप प्रतीक चिन्ह, शॉल व प्रमाण पत्र सौंपा गया।

कार्यक्रम के दौरान योग निदेशक अशोक शर्मा के निर्देशन में बच्चों द्वारा योग की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में मुख्यवक्ता के रूप में डॉक्टर विजयपाल यादव ने वृक्षारोपण पर विचार व सुझाव रखे व संस्थान को अतिथियों के स्वागत में प्रतीक चिन्ह के रूप में वृक्ष देने की तारीफ करते हुए कहा कि ये नवाचार मानव संस्कृति में नए आयाम खड़े करेगा। जब हर व्यक्ति पौधरोपण के महत्व को समझेगा। कोराना कि दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी ने वृक्षारोपण के महत्व को समझा भी दिया। हमें अब इस निशुल्क प्रकृतिक वायु के मूल्य को चुकाना होगा और इसकी कीमत सिर्फ पौधरोपण ही है।

शिक्षा अधिकारी मुकेश किराड़ ने सम्मान समारोह को मनोबल बढ़ाने वाला बताया और कहा कि समाज के इन रत्नों का सम्मान कर संस्थान का गौरव बढा़ है। वीर जवान सुनील जोधा ने इन्द्र कुमार गोयल की तारीफ करते हुए कहा कि उन वीर शहीदों जिनका जिक्र इतिहास के पन्नो में दर्ज नहीं उनके बारे में सोचना उनका इतिहास खोजना उन शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है। लक्ष्मी कंवर ने अध्यक्षीय भाषण में संस्थान को साधुवाद दिया और सभी अतिथियों एवं आयोजकों का आभार जताया। कार्यक्रम में तरुण जैन, यशोधन पराशर, दीपक गुप्ता, कुश कौशिक, सुमित शर्मा, प्रिंस राजकुमार, हरिओम गोयल, धीरज शर्मा, मनीष मेहता, तोषेन्द्र शर्मा आदि का सहयोग रहा।