November 22, 2024

Global Sandesh

Motivational, Educational Programme

सराहनीय कार्य: लक्ष्मणगढ़ में माताश्री गोमती देवी जन सेवा निधि ने बीमार व जरूरतमंदों के लिए सेफ्टी किट निःशुल्क बांटी

(24 मई 2021) पत्रकार अनिल अग्रवाल
लक्ष्मणगढ़ (अलवर)। अनिश न्यूज़।

लुपिन ग्रुप द्वारा संचालित माताश्री गोमती देवी जन सेवा निधि लक्ष्मणगढ़ द्वारा संस्था के क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक वेदप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम प्रभारी दिनेश गुप्ता के दिशा निर्देशन में तथा उपखण्ड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर एवं बीसीएमएचओ डॉ. देवीसिंह के सानिध्य में कस्बा लक्ष्मणगढ़ सहित क्षेत्र में 200 सेफ्टी किटों का वितरण शुरू किया गया। यह शुभारंभ दिनांक 24 मई 2021 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मणगढ़ में चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. मनीष गुप्ता की देखरेख में अस्ताल में भर्ती मरीज को सेफ्टी किट प्रदान कर किया गया। जिसके बाद कस्बे में अनेकों जगहों पर बीमार परिवारों एवं जरूरतमंदों को सेफ्टी किटों का वितरण किया गया।

संस्था के ब्लॉक समन्वयक लवकुश चौधरी ने बताया कि लुपिन ग्रुप द्वारा संचालित माताश्री गोमती देवी जन सेवा निधि लक्ष्मणगढ़ द्वारा संस्था के क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक वेदप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में कस्बा लक्ष्मणगढ़ सहित क्षेत्र के लिए 200 सेफ्टी किटों प्राप्त हुई है जिनको हम बीमार एवं जरूरतमंदों लोगों को पहुंचा रहे है। इसकी शुरूआत 24 मई को उपखण्ड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर एवं बीसीएमएचओ डॉ. देवीसिंह के सानिध्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मणगढ़ में चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. मनीष गुप्ता की देखरेख में अस्ताल में भर्ती मरीज को सेफ्टी किट प्रदान कर किया गया।

क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक वेदप्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रत्येक सेफ्टी किट में सेनेटाइजर की बोटल 100 एमएल, डिटोल साबुन, कोलगेट माउथ पेस्ट, माउथ ब्रुश व 2 मास्क दिए जा रहे है। संस्था द्वारा इस कोरोना महामारी में कोरोना से बचाव हेतु समय समय पर जागरूकता अभियान, अस्पतालों में आवश्यक उपकरण, आमजन के लिए मास्क, सेनेटाइजर सहित आवश्यक चीजें उपलब्ध करवाई जा रही है। संस्था द्वारा किए गए इस कार्य की सभी ने सराहना की।