अनिश न्यूज़। अनिल कुमार अग्रवाल।
जयपुर, 15 दिसम्बर। राज्य सरकार के जनकल्याण के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सादगी से मनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्देश दिए हैं कि कोरोना संक्रमण से लोगों के जीवन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वर्षगांठ के कार्यक्रम वर्चुअल माध्यमों से आयोजित किए जाएं।
गहलोत की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया है कि राज्य सरकार का दूसरा वर्ष पूर्ण होने पर राज्य स्तरीय समारोह 18 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा। इस दिन मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए जाएंगे। समारोह में राज्य सरकार की उपलब्धियों को वर्चुअल तरीके से प्रदर्शित किया जाएगा और उपलब्धियों पर प्रकाशित साहित्य का विमोचन किया जाएगा।
गहलोत ने मंत्री परिषद के सभी सदस्यों को दो-दो मंत्रियों के समूह में 19 एवं 20 दिसम्बर को तीन-तीन जिलों का दौरा करने एवं राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं तथा कोरोना प्रबंधन की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए हैं।
More Stories
भीषण गर्मी में धधकते अंगारों के बीच 13वां दिन, शनि मन्दिर रायपुर में संत कर रहे है धूणी तपस्या, 16 जून तक चलेगी धूणी तपस्या
शनि मंदिर लक्ष्मणगढ़ पर मनाया स्थापना दिवस, मौनी बाबा के आगमन पर दर्शनों के लिए उमड़े श्रृद्धालू, भण्डारें में हजारों भक्तों ने पाई प्रसादी
इस मंत्र से प्रसन्न होते हैं अग्नि देव – श्री अग्नि मंत्र