November 22, 2024

Global Sandesh

Motivational, Educational Programme

5.25 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित CHC गढ़ीसवाईराम के नवनिर्मित भवन का विधायक ने किया उद्घाटन

अनिश न्यूज़। अनिल कुमार अग्रवाल।
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) 16 जनवरी 2021

रैणी क्षेत्र के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ीसवाईराम के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन 16 जनवरी को राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधायक जौहरी लाल मीना के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। विशिष्ट अतिथियों में गढ़ीसवाईराम सरपंच श्रीमती भारती बेरवा, बहड़को सरपंच हरिप्रसाद मीणा, सेहरा सरपंच गुड्डू मीणा, गढ़ीसवाईराम के पूर्व सरपंच प्रह्लाद मीणा, डॉ केसी मीणा, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुगन लाल मीणा थे।

जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ी सवाई राम के नवनिर्मित भवन को बनाने में करीब 5.25 करोड़ रुपए की लागत आई। यह स्वास्थ्य केंद्र 30 बेड के लिए स्वीकृत है इस नवीन भवन का उद्घाटन 16 जनवरी को राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधायक जोहरी लाल मीणा के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में करीब ₹377000 की लागत से निर्मित सामुदायिक शौचालय कांपलेक्स का भी उद्घाटन विधायक जोहरी लाल मीणा के द्वारा किया गया।

डॉक्टर केसी मीणा ने बताया कि नई बिल्डिंग में 34 कमरे हैं जिनमें ऑपरेशन थिएटर, ईसीजी रूम, एक्स-रे रूम, लेबर रूम तथा एडमिट रूम और डॉक्टर रूम भी है। उद्घाटन में डॉक्टर मीणा द्वारा क्षेत्रीय विधायक जोहरी लाल से हॉस्पिटल परिसर के सामने नाला बनवाने तथा एक्स-रे, ईसीजी, सोनोग्राफी मशीन तथा 20 बेड ट्रॉमा सेंटर के लिए सरकार से दिलाने की मांग रखी।

CHC प्रभारी गढ़ीसवाईराम डाक्टर के. सी .मीना ने बताया कि यह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दो मंजिला है जो कि राजस्थान में पहला है।