जयपुर/ अलवर/ लक्ष्मणगढ़। पतंजलि भारत स्वाभिमान महिला तहसील लक्ष्मणगढ़ प्रभारी श्रीमती लक्ष्मी साहू के नेतृत्व में एवं श्रीमती निर्मला साहू के संरक्षण में कस्बा स्थित खण्डेलवाल धर्मशाला में योग शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन में आचार्य बालकृष्ण जी महाराज के जन्मदिवस को जड़ी बूटी दिवस के रूप में केक काटकर मनाया गया। साथ ही गिलोय एवं तुलसी के 21 पौधों का वितरण भी किया गया।
योग शिक्षक पं. लोकेश शर्मा ने बताया कि आचार्य श्री बालकृष्ण जी के जन्मदिवस पर आचार्य श्री की लंबी आयु और पूर्ण स्वस्थ रहने के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस दौरान लक्ष्मी साहू, निर्मला साहू, हेमा, अन्नू, सविता, कौशल्या, रेखा, शैलेन्द्र, नविता सहित अनेकों महिलाएं मौजूद थी।
More Stories
भीषण गर्मी में धधकते अंगारों के बीच 13वां दिन, शनि मन्दिर रायपुर में संत कर रहे है धूणी तपस्या, 16 जून तक चलेगी धूणी तपस्या
शनि मंदिर लक्ष्मणगढ़ पर मनाया स्थापना दिवस, मौनी बाबा के आगमन पर दर्शनों के लिए उमड़े श्रृद्धालू, भण्डारें में हजारों भक्तों ने पाई प्रसादी
इस मंत्र से प्रसन्न होते हैं अग्नि देव – श्री अग्नि मंत्र