(पत्रकार अनिल अग्रवाल)
लक्ष्मणगढ़ (अलवर)। अनिश न्यूज।
74वां स्वतंत्रता दिवस समारोह इस बार पूरे देश में सादगी से कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों के अनुसार मनाया गया। इसी कड़ी में उपखण्ड लक्ष्मणगढ़ में भी सभी सरकारी कार्यालयों, सरकारी शैक्षणिक संस्थाओं, निजी शिक्षण संस्थाओं सहित श्री सार्वजनिक पुस्तकालय पर झण्डारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। उपखण्ड लक्ष्मणगढ़ पर मनाया जाने वाला सबसे बड़ा कार्यक्रम कस्बे के जालूकी रोड़ पर स्थित खेल मैदान पर मनाया गया।
उपखण्ड स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद के निर्देशन में मनाया गया। सभी सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों एवं निजी विद्यालयों में झण्डारोहण हुआ। उपखण्ड स्तरीय मुख्य समारोह का शुभारंभ खेल मैदान में एसडीएम द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया। एसडीएम ने समारोह में पधारे गणमान्य नागरिकों को संबोधित किया। मंच संचालन अनिल अग्रवाल ने किया। समारोह में शहीदों की विधवाओं एवं माताओं का सम्मान किया गया।
इस दौरान एसडीएम सुरेन्द्र प्रसाद, नायब तहसीलदार एसडीएम कार्यालय विनोद, कार्यवाहक तहसीलदार हनीफ खान, बीसीएमएचओ डॉ. देवी सिंह, विकास अधिकारी दिनेश शर्मा, एएसआई मानसिंह, सीबीईओ मंगलराम जाटव, पीडब्ल्यूडी एईएन मनोज श्रीवास्तव, बीएसओ रिषपाल, पशु चिकित्सा अधिकारी, जलदाय विभाग एईएन सियाराम गुर्जर, प्रधानाचार्य रामप्रकाश शर्मा, डॉ. रूपेन्द्र शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
More Stories
भीषण गर्मी में धधकते अंगारों के बीच 13वां दिन, शनि मन्दिर रायपुर में संत कर रहे है धूणी तपस्या, 16 जून तक चलेगी धूणी तपस्या
शनि मंदिर लक्ष्मणगढ़ पर मनाया स्थापना दिवस, मौनी बाबा के आगमन पर दर्शनों के लिए उमड़े श्रृद्धालू, भण्डारें में हजारों भक्तों ने पाई प्रसादी
इस मंत्र से प्रसन्न होते हैं अग्नि देव – श्री अग्नि मंत्र