November 23, 2024

Global Sandesh

Motivational, Educational Programme

मेव छात्रावास में एसडीएम ने कोरोना से बचाव के लिए लोगों को किया जागरूक, पौधे लगाकर वृक्षारोपण की शुरूआत की

(पत्रकार अनिल अग्रवाल)
लक्ष्मणगढ़ (अलवर)। अनिश न्यूज।
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2020 के अवसर पर उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद ने कस्बे के जालूकी रोड़ पर स्थित मेव बोर्डिंग के छात्रावास में बड़े सदर हाजी सफेदा खान की मौजूदगी में मुस्लिम समाज एवं सर्वसमाज के लोगों को सम्बोधित किया। इस दौरान एसडीएम ने स्वयं जमीन में बैठकर सभी से आपस में सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की।

लोगों को संबोधित करते हुए एसडीएम सुरेन्द्र प्रसाद ने कहा कि कोरोना महामारी एवं कोविड-19 वायरस के संक्रमण से बचाव के विभिन्न तरीकों को अपनाना चाहिए। एक दूसरे के साथ गले नहीं मिलना चाहिए। एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाना चाहिए। एसडीएम ने मुस्लिम समाज सहित सर्व समाज के प्रमुख लोगों के जरिए मुंह पर अनिवार्य रूप से मास्क लगाने की अपील की। साबुन से बार बार हाथ धोने या सैनेटाइज करने की अपील की।

इस दौरान एसडीएम सुरेन्द्र प्रसाद ने वृक्षारोपण के महत्व को समझाते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिवर्ष एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। हमारे आस पास जितने अधिक पेड़ पौधे होंगे हमें उतनी ही अधिक स्वस्थ ऑक्सीजन मिलेगी। लोगों ने एसडीएम से प्रेरित होकर पौधे लगाने का संकल्प लिया। लोगों ने एसडीएम से कहा कि हम पौधे लगाने को तैयार है लेकिन यहां नर्सरी नहीं होने से पौधे उपलब्ध नहीं हो पाते। इस समस्या के समाधान के लिए एसडीएम ने 1000 पौधे उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। जिस पर मौजूद सभी लोगों ने एसडीएम को धन्यवाद दिया।

एसडीएम के संबोधन के बाद बड़े सदर हाजी सफेदा खान के नेतृत्व में मेव छात्रावास, भगतसिंह सर्किल, चन्द्रशेखर आजाद पार्क सहित अन्य जगहों पर 84 पौधे लगाए गए एवं वितरित किए गए।

इस दौरान बडे सदर हाजी सफेदा खान, अलादीन खां लक्ष्मणगढ़, मौलाना उमर, कल्लू खान समाजसेवी ग्राम पंचायत नांगलखानजादी, समाजसेवी साहबदीन खां जोनाखेड़ा पहाड़, नौमान खां समाजसेवी ग्राम पंचायत सौराई, कांग्रेस नेता लाल मोहम्मद हरसाना, कांग्रेस नेता जकावत खान मौजपुर, फतेह मोहम्मद चिमरावली, नूरदीन पूर्व डायरेक्टर, हाजी छोटे खां, हाजी नूर मोहम्मद, सरूप खान हरसाना, हाजी सुभान खान सहित अनेक गणमान्य लोग व प्रतिनिधि मौजूद थे।

पौधे लगाने के दौरान एसडीएम के साथ युवाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया। जिनमें भाजपा मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट नरपत सिंह राजपूत, कांग्रेस नेता इकबाल खान, आशु खान हिगोटा, आरिफ खान हिगोटा, रोजदार ठेकेदार, सम्मी खान हरसाना, असम खान, हारून खान, इब्रा खान, रफीक खान, विश्वेंद्र चौधरी,लोकेश पंडित, योगेश पंडित, विनोद कुमार जाटव, योगेश पटेल, राजेंद्र कुमार मीणा, महेंद्र मीणा, वहीद खान, खुर्शीद खान, दरियाखान, शहजाद खान, चंद्रशेखर जाटव, प्रदीप नागर, शुभम नागर, नरेंद्र जाटव, सफीक खान, करणी सेना के तूफान बना, तौफीक मिस्त्री, नूरदीन मिस्त्री, सुब्बाखा मिस्त्री, अख्तर हुसैन, शेर मोहम्मद, कायम, जुबेर खान, बरकत, रज्जाक, जीमल, खुशाल शैतानियां बास, रति मोहम्मद हाजीबास सहित अनेक गणमान्य लोग व प्रतिनिधि मौजूद थे।