अलवर। अनिश न्यूज।
74वां स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अलवर कार्यालय पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और उड़ीसा के प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में झंडारोहण किया गया। मिठाई बांटी गई।
कांग्रेस जिला महामंत्री डॉ. जी.एस. नरुका ने बताया कि इस अवसर पर भंवर जितेंद्र सिंह ने कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी हमें जिन वीर शहीदों के बलिदान के बाद मिली है, हमें उनकी शहादत पर गर्व है। उन बलिदानियों की गौरव गाथा देश के हर हिन्दुस्तानी तक पहुंचनी चाहिए। हम सबकी जिम्मेदारी है कि देश की एकता और अखंडता मजबूत होती रहे।
सिंह ने कहा कि देश में जाती पाति तथा धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर देश तथा कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना है। देश में भाईचारा कायम रखते हुए, विघटनकारी ताकतों को समाप्त करना है। कांग्रेस पार्टी को केंद्र की सत्ता में वापस लाकर, देश का विकास करवाना है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यवाहक जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा एवं राजेंद्र सिंह गडूरा, सभापति श्रीमती बीना गुप्ता, पीसीसी सदस्य अशोक शर्मा, पीसीसी सदस्य नरेंद्र शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री डॉ. जी.एस. नरुका, गोपाल दास खटीक शहर प्रभारी, एडवोकेट दुलीचंद मीणा जिलाध्यक्ष कांग्रेस सेवादल, श्रीमती कमलेश सैनी जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस, महेंद्र सैनी महासचिव, दीपेंद्र सैनी जिला महासचिव, दल शहर अध्यक्ष छंगामल लखेरा, एस.आर. यादव, कांग्रेस वरिष्ठ नेता पार्षद धर्मपाल सिंह तवँर एवं जिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सभी अध्यक्ष, कांग्रेस के पार्षद गण, जिला पार्षद, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, पंच एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नगरपरिषद अलवर में सभापति ने किया ध्वजारोहण
अलवर नगर परिषद सभापति बीना गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इनके साथ नवनियुक्त आयुक्त सोहन सिंह नरूका मौजूद रहे। सभापति ने देश के नाम संदेश दिया एवं शहर के सभी नागरिकों को स्वतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इसी कड़ी में नवनियुक्त आयुक्त सोहनसिह नरूका ने कहा कि अलवर शहर में विकास में कोई कमी नहीं रहेगी। शहर की साफ सफाई भी नियमित रूप से की जाएगी। शहर को स्वच्छ रखते हुए चौमुखी विकास किया जाएगा।
More Stories
भीषण गर्मी में धधकते अंगारों के बीच 13वां दिन, शनि मन्दिर रायपुर में संत कर रहे है धूणी तपस्या, 16 जून तक चलेगी धूणी तपस्या
शनि मंदिर लक्ष्मणगढ़ पर मनाया स्थापना दिवस, मौनी बाबा के आगमन पर दर्शनों के लिए उमड़े श्रृद्धालू, भण्डारें में हजारों भक्तों ने पाई प्रसादी
इस मंत्र से प्रसन्न होते हैं अग्नि देव – श्री अग्नि मंत्र