(पत्रकार अनिल अग्रवाल)
लक्ष्मणगढ़ (अलवर)। 23 अगस्त 2020 अनिश न्यूज़।
राजस्थान प्रदेश की 213 नगरनिकायों में 358 जगहों सहित नवगठित नगरपालिका लक्ष्मणगढ़ में इंदिरा रसोई का संचालन 20 अगस्त को शुरू हुआ। सभी 358 इंदिरा रसोईयों का शुभारंभ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 20 अगस्त को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से किया। इसी कड़ी में 23 अगस्त रविवार को राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधायक जौहरीलाल मीणा ने नवगठित नगरपालिका लक्ष्मणगढ़ में इंदिरा रसोई का उद्घाटन किया। 23 अगस्त की रसोई का भोजन विधायक जौहरीालाल मीणा की ओर से खिलाने की घोषणा की गई।
कार्यक्रम में एसडीएम सुरेन्द्र प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक अशोक चौहान, अधिशाषी अधिकारी बनवारीलाल मीणा, विकास अधिकारी दिनेश शर्मा, थाना प्रभारी अजीत सिंह, कार्यवाहक तहसीलदार मोहम्मद हनीफ, डॉ. रूपेन्द्र शर्मा, केदार मीणा सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।
कार्यक्रम की शुरूआत स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक जौहरीलाल मीणा को माला व साफा बंधन कर की गई। विधायक सहित सभी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने भोजन किया। 23 अगस्त का भोजन विधायक की ओर से करवाया गया था।
विधायक ने मुख्यमंत्री का हार्दिक आभार और धन्यवाद जताते हुए कहा कि लक्ष्मणगढ़ को नगरपालिका घोषित करने से विकास को नए पंख लगेंगे। नगरपालिका बनते ही इंदिरा रसोई की शुरूआत होने से गरीबों एवं जरूरतमंदों को मात्र 8 रूप्ये में भोजन मिल सकेगा।
विधायक ने कहा कि क्षेत्र में किसानों की समस्या का समाधान करने के लिए घाट कैनाल नहर का कार्य का शुरू करवा दिया है। कस्बा स्थित किले में पानी की टंकी का निर्माण करवाया जाएगा। जिसके लिए राशि स्वीकृत हो चुकी है। विधायक ने कहा कि लक्ष्मणगढ़ से अलवर के लिए अतिशीघ्र ही रोडवेज बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में जंगली कीकर से अवरूद्ध रास्तों का साफ करवाने के आदेश दिए।
नगरपालिका लक्ष्मणगढ़ के अधिशाषी अधिकारी बनवारी लाल ने बताया कि इन्दिरा रसोई से यात्रियों, रिक्शा चालकों, दिहाड़ी मजदूरों, गरीब तबके के लोगों, आश्रय विहीन (निराश्रित) तथा टैम्पों चालक इत्यादि को पूर्ण लाभ प्राप्त होगा।
इन्दिरा रसोई के संचालक केदार मीणा ने बताया कि इन्दिरा रसोई में गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों को मात्र 8 रुपये में शुद्ध पौष्टिक भोजन मिलेगा। खाने में प्रति थाली 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी, 250 ग्राम चपाती एवं अचार का मेन्यू निर्धारित किया गया है।
प्रति थाली 12 रु का अनुदान देगी राज्य सरकार:- इंदिरा रसोई योजना में भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए राज्य एवं जिला स्तर पर कमेटी गठित होगी। नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल के मुताबिक, राज्य सरकार प्रति थाली 12 रुपये अनुदान देगी। प्रदेश के सभी 213 नगर निकायों में 358 इंदिरा रसोई का संचालन किया जाएगा। जहां जरूरतमंद लोगों को सम्मान के साथ भोजन कराया जाएगा। योजना के तहत प्रतिवर्ष 4 करोड़ 87 लाख लोगों को खाना उपलब्ध कराने का लक्ष्य है।
इस दौरान कांग्रेस नेता जकावत खान मौजपुर, कांग्रेस की पूर्व प्रदेश सचिव मीना गुप्ता, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र कोठारी, ब्लॉक अध्यक्ष भगवान सहाय, ब्रजलाल मीणा लीली, स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान के निदेशक मोरध्वज सिंह चौधरी, कांग्रेस नेता लाल मोहम्मद हरसाना, कांग्रेस नेता अख्तर खां लक्ष्मणगढ़, बॉक्सर जुबेर खान, नौमान खां समाजसेवी ग्राम पंचायत सौराई, पं. लोकेश शर्मा, फतेह मोहम्मद चिमरावली, सरूप खान हरसाना, योगेश पटेल हरसाना, खाद्य व्यापार समिति के अध्यक्ष गाबा, हेमन्त खारवाल, भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष बने सिंह नरूका, भाजपा नेता सुभाष मीणा, महेश शर्मा, योगेश टोडा वाले, यादराम सैनी, धर्मेन्द्र गुप्ता लीली, रामलाल मीणा लीली, योगेश पाराशर, हारून खान, आसू खां हिंगोटा, आसू खां, आरिफ खां, सम्मा खान सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
More Stories
भीषण गर्मी में धधकते अंगारों के बीच 13वां दिन, शनि मन्दिर रायपुर में संत कर रहे है धूणी तपस्या, 16 जून तक चलेगी धूणी तपस्या
शनि मंदिर लक्ष्मणगढ़ पर मनाया स्थापना दिवस, मौनी बाबा के आगमन पर दर्शनों के लिए उमड़े श्रृद्धालू, भण्डारें में हजारों भक्तों ने पाई प्रसादी
इस मंत्र से प्रसन्न होते हैं अग्नि देव – श्री अग्नि मंत्र