(पत्रकार अनिल अग्रवाल)
लक्ष्मणगढ़ (अलवर)। अनिश न्यूज़।
लुपिन ग्रुप द्वारा संचालित माताश्री गोमती देवी जन सेवा निधि लक्ष्मणगढ़ द्वारा दिनांक 26 अगस्त 2020 को रोणीजाजाट निवासी धनीराम को मकान की छत के लिए 14 फीट लम्बी लोहे की 5 टीन डीएसपी अशोक चौहान के मुख्य आतिथ्य में निःशुल्क उपलब्ध करवाई गई। धनीराम भिवाड़ी में कम्पनी में कार्य करता था। कोरोना महामारी के कारण धनीराम बेरोजगार हो गया था।
संस्था के ब्लॉक समन्वयक लवकुश चौधरी ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ कस्बे के समीपवर्ती गांव रोणीजाजाट निवासी धनीराम बेरोजगारी के कारण बेहद दुःखी था। धनीराम पूर्व में भिवाड़ी में कार्य करता था लेकिन कोरोना महामारी में वह बेरोजगार हो गया और घर वापिस आ गया। रहने के लिए इसके पास मकान के उपर छत की व्यवस्था नहीं थी। धनीराम की व्यथा की सूचना संस्था के कार्यक्रम प्रबंधक वेदप्रकाश शर्मा के पहुंची। शर्मा ने धनीराम को सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। शर्मा ने संस्था की ओर से मकान की छत के लिए 14 फीट लम्बी लोहे की 5 टीन निःशुल्क उपलब्ध करवाई गई। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मणगढ़ अशोक चौहान के मुख्य आतिथ्य में धनीराम को 5 टीन उपलब्ध करवाई गई। पुलिस उपाधीक्षक ने संस्था द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना की। इस दौरान ग्राम विकास अध्यक्ष लालचन्द प्रजापत, संस्था के ब्लॉक समन्वयक लवकुश चौधरी मौजूद थे।
More Stories
भीषण गर्मी में धधकते अंगारों के बीच 13वां दिन, शनि मन्दिर रायपुर में संत कर रहे है धूणी तपस्या, 16 जून तक चलेगी धूणी तपस्या
शनि मंदिर लक्ष्मणगढ़ पर मनाया स्थापना दिवस, मौनी बाबा के आगमन पर दर्शनों के लिए उमड़े श्रृद्धालू, भण्डारें में हजारों भक्तों ने पाई प्रसादी
इस मंत्र से प्रसन्न होते हैं अग्नि देव – श्री अग्नि मंत्र