लक्ष्मणगढ़ (अलवर)। उपखण्ड लक्ष्मणगढ़ अन्तर्गत कस्बा लक्ष्मणगढ़ सहित क्षेत्र में कोरोना पॉजीटिव होम क्वारंटाइम किए गए मरीजों को एसडीएम सुरेन्द्र प्रसाद ने 27 अगस्त को औचक रूप से पहुंचकर भौंतिक सत्यापन किया। जिसमें पाया गया कि सभी मरीज और परिजन अपने अपने घरों में मौजूद थे। एसडीएम ने सभी को सरकार के नियमों की पालना करने के निर्देश दिए। जिस पर सभी लोगों ने होम क्वारंटाइम में रहते हुए प्रशासन के निर्देशों की पालना करने का आश्वासन दिया।
एसडीएम सुरेन्द्र प्रसाद ने होम क्वारंटाइम किए गए लोगों को आवश्यक जानकारियां भी प्रदान की। एसडीएम ने मरीजों से दवाईयां की कमी, सैंपलिंग नहीं होने या अन्य किसी प्रकार की परेशानी होने पर सूचना देने की बात कही। इस दौरान पटवारी मानसिंह प्रजापत, बीएलओ सहित मैडीकल टीम के कर्मचारी भी मौजूद थे।
More Stories
भीषण गर्मी में धधकते अंगारों के बीच 13वां दिन, शनि मन्दिर रायपुर में संत कर रहे है धूणी तपस्या, 16 जून तक चलेगी धूणी तपस्या
शनि मंदिर लक्ष्मणगढ़ पर मनाया स्थापना दिवस, मौनी बाबा के आगमन पर दर्शनों के लिए उमड़े श्रृद्धालू, भण्डारें में हजारों भक्तों ने पाई प्रसादी
इस मंत्र से प्रसन्न होते हैं अग्नि देव – श्री अग्नि मंत्र