(पत्रकार अनिल अग्रवाल)
अलवर। अनिश न्यूज़।
राजस्थान पटवार संघ के प्रदेशाध्यक्ष के आह्वान पर जनप्रतिनिधी जनजागृति ज्ञापन एवं अनुशंषा पत्र प्रदेशव्यापी कार्यक्रम के तहत 25 अगस्त को अनेकों जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा गया। अलवर जिले में राजस्थान पटवार संघ के जिलाध्यक्ष मनोज मीणा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार में श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली, अलवर सांसद बालकनाथ योगी, नगर परिषद अलवर सभापति श्रीमती बीना गुप्ता, जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा को तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
राजस्थान पटवार संघ के जिलाध्यक्ष मनोज मीणा ने बताया कि जनप्रतिनिधियों को सौंपे गए ज्ञापन में तीन मांगे रखी गई है। जिनमें पटवारी की वेतन विसंगति सुधार हेतु पूर्व में हुए समझौतों एवं पटवारी के कार्य को बहु-आयामी राजस्व, प्रशासनिक, तकनीकी प्रकृति आदि के मध्यनजर ग्रेड पे 3600 या पे लेवल-10 किया जाए। एसीपी योजना के अंतर्गत 9,18,27 वर्ष की सेवा अवधि के स्थान पर 7,14,21,28,32 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने पर चयनित वेतनमान का लाभ देते हुए पदोन्नति पद का वेतनमान दिया जाए। संगठन के साथ पूर्व में हुए सभी समझौंतों एवं संगठन द्वारा समय-समय पर प्रेषित ज्ञापनों का निस्तारण किया जाए।
ज्ञापन सौंपने के पटवार संघ उपशाखा रामगढ़ अध्यक्ष प्रदीप कुमार, मुण्डावर उपाध्यक्ष बहादुर सिंह, कोटकासिम महामंत्री मुकेश चौधरी, सुमित कुमार पटवारी सहित संघ के दर्जनों सदस्य मौजूद थे।
More Stories
भीषण गर्मी में धधकते अंगारों के बीच 13वां दिन, शनि मन्दिर रायपुर में संत कर रहे है धूणी तपस्या, 16 जून तक चलेगी धूणी तपस्या
शनि मंदिर लक्ष्मणगढ़ पर मनाया स्थापना दिवस, मौनी बाबा के आगमन पर दर्शनों के लिए उमड़े श्रृद्धालू, भण्डारें में हजारों भक्तों ने पाई प्रसादी
इस मंत्र से प्रसन्न होते हैं अग्नि देव – श्री अग्नि मंत्र