(पत्रकार अनिल अग्रवाल)
लक्ष्मणगढ़ (अलवर)। अनिश न्यूज़।
राजस्थान पंचायत राज चुनाव में पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़ के सरपंच पदों एवं वार्ड पंचों के चुनाव प्रथम चरण में होने के साथ ही 16 सितम्बर को लोकसूचना जारी होगी। जिसमें लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के अन्तर्गत 22 ग्राम पंचायतों की लोकसूचना जारी होने तथा चुनाव होने है। राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान के उप सचिव अशोक कुमार जैन ने 11 सितम्बर 2020 को एक आदेश जारी करते हुए ग्राम पंचायत चिमरावली गौढ़ को पंचायतीराज चुनाव सितम्बर 2020 की चुनाव प्रक्रिया से पृथक कर दिया है। आदेशों में बताया गया है कि दिनांक 16 सितम्बर 2020 को ग्राम पंचायत चिमरावली गौढ़ के आम चुनाव के लिए लोकसूचना का प्रकाशन नहीं किया जाएगा। यानि सितम्बर माह में लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति में अब 21 ग्राम पंचायतों का चुनाव होगा।
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति में एक ग्राम पंचायत नारनौल खुर्द के बढ़ने से ग्राम पंचायतों की संख्या 26 से बढ़कर 27 हो गई थी। जिसके बाद राजस्थान सरकार ने लक्ष्मणगढ़ को नगरपालिका घोषित कर दिया था। नगरपालिका लक्ष्मणगढ़ में पूर्ण ग्राम पंचायत लक्ष्मणगढ़, ग्राम पंचायत मौजपुर, ग्राम पंचायत लीली, ग्राम पंचायत हसनपुर व ग्राम पंचायत कफनवाड़ा के कुछ गांवों को शामिल किया गया है। जिसके कारण उक्त 5 ग्राम पंचायतों का चुनाव सितम्बर 2020 के प्रथम चरण के चुनावों में नहीं होगा। यानि कुल 22 ग्राम पंचायतों में चुनाव होने है।
लेकिन ग्राम पंचायत मौजपुर से राजस्व ग्राम मौजपुर को नगरपालिका लक्ष्मणगढ़ में शामिल होने के बाद ग्राम ठेकड़ा का बास व रूंध मौजपुर को किस ग्राम पंचायत में शामिल किया जाएगा यह भी सरकार द्वारा निर्णित नहीं किया गया है। संभावना ऐसी जताई जा रही है कि ग्राम ठेकड़ा का बास व रूंध मौजपुर को ग्राम पंचायत चिमरावली गौढ़ में शामिल किया जा सकता है। जिसकी कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। इसलिए राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान के उप सचिव अशोक कुमार जैन ने 11 सितम्बर 2020 को एक आदेश जारी करते हुए ग्राम पंचायत चिमरावली गौढ़ को पंचायतीराज चुनाव सितम्बर 2020 की चुनाव प्रक्रिया से पृथक कर दिया है। यानि कि ग्राम पंचायत चिमरावली गौढ़ का चुनाव इस चरण में नहीं होगा। आदेशों में बताया गया है कि दिनांक 16 सितम्बर 2020 को ग्राम पंचायत चिमरावली गौढ़ के आम चुनाव के लिए लोकसूचना का प्रकाशन नहीं किया जाएगा।
More Stories
भीषण गर्मी में धधकते अंगारों के बीच 13वां दिन, शनि मन्दिर रायपुर में संत कर रहे है धूणी तपस्या, 16 जून तक चलेगी धूणी तपस्या
शनि मंदिर लक्ष्मणगढ़ पर मनाया स्थापना दिवस, मौनी बाबा के आगमन पर दर्शनों के लिए उमड़े श्रृद्धालू, भण्डारें में हजारों भक्तों ने पाई प्रसादी
इस मंत्र से प्रसन्न होते हैं अग्नि देव – श्री अग्नि मंत्र