(पत्रकार अनिल अग्रवाल)
लक्ष्मणगढ़ (अलवर)। अनिश न्यूज़।
पुलिस थाना लक्ष्मणगढ़ अन्तर्गत दिनांक 26 फरवरी 2019 के एक मामले में डेड साल से फरार चल रहे आरोपी अरसद उर्फ लीला पुत्र नब्बी खां उम्र 45 साल निवासी मौलिया को पुलिस थाना लक्ष्मणगढ़ के थानाप्रभारी अजीत सिंह के नेतृत्व में 13 सितम्बर 2020 को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार दिनांक 26 फरवरी 2019 को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि ग्राम मौलिया के पास दो व्यक्ति पैदल व एक व्यक्ति मोटरसाईकिल पर सवार होकर चार गौवंशों को गौकसी के लिए घेरकर ले जा रहे है। पुलिस की गाड़ी आती देख तीनों व्यक्ति बाइक को छोड़कर अन्धेरे का फायदा उठाकर सरसों के खेतों में भाग गए। जिनमें गीला, लीला मेव व जुहरू मेव निवासी मौलिया थे। पुलिस ने बाइक को जब्त कर गौवंशों को गौशाला में भिजवाया। प्रकरण में आरोपी गीला उर्फ सुमेर खां तथा जुहरू पुत्रान भुक्कल खां निवासीयान मौलिया को गिरफ्तार कर लिया था। प्रकरण में डेड साल से फरार चल रहे शेष आरोपी अरसद उर्फ लीला पुत्र नब्बी खां उम्र 45 साल निवासी मौलिया को पुलिस थाना लक्ष्मणगढ़ के थानाधिकारी अजीत सिंह के नेतृत्व में 13 सितम्बर 2020 को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम में एएसआई मानसिंह, कांस्टेबल सुनील कुमार, रामकिशोर व जसराम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
More Stories
भीषण गर्मी में धधकते अंगारों के बीच 13वां दिन, शनि मन्दिर रायपुर में संत कर रहे है धूणी तपस्या, 16 जून तक चलेगी धूणी तपस्या
शनि मंदिर लक्ष्मणगढ़ पर मनाया स्थापना दिवस, मौनी बाबा के आगमन पर दर्शनों के लिए उमड़े श्रृद्धालू, भण्डारें में हजारों भक्तों ने पाई प्रसादी
इस मंत्र से प्रसन्न होते हैं अग्नि देव – श्री अग्नि मंत्र