November 22, 2024

Global Sandesh

Motivational, Educational Programme

लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति की 21 ग्राम पंचायतों के चुनाव प्रथम चरण में 28 सितम्बर को, सरपंची के लिए 153 उम्मीदवार मैदान में

(पत्रकार – अनिल अग्रवाल)
लक्ष्मणगढ़ (अलवर)। अनिश न्यूज।
राजस्थान में पंच और सरपंच के 3848 पदों पर 4 चरणों में चुनाव सम्पन्न होंगे। पहला चरण 28 सितंबर से शुरू होगा, जबकि दूसरा चरण 4 अक्टूबर, तीसरा चरण 6 अक्टूबर और चौथा चरण 10 अक्टूबर को होगा। पूर्व में ये पंचायत चुनाव अप्रैल माह में होने थे। हालांकि, कोरोना के कारण टल गए थे।

कोरोना को ध्यान मे रखते हुए मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या को 1100 से घटाकर 900 कर दिया गया है। साथ ही, मतदान केंद्रों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। मतदान की टाइमिंग का समय भी एक घंटा बढ़ा दिया गया है। मतदान का समय अब सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक रखा गया है। सोशल डिस्टेंसिंग की पालन करवाते हुए मतदान करवाया जाएगा।

पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़ के सरपंच पदों के चुनाव की लोकसूचना 16 सितम्बर 2020 को जारी हो चुकी है। 21 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद हेतु कुल 153 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे है। सर्वाधिक प्रत्याषी ग्राम पंचायत खोहरा मलावली में 15 है वहीं नवसृजित ग्राम पंचायत नारनौल खुर्द में केवल 2 ही प्रत्याषी सरपंच पद के लिए मैदान में है। मतदान 28 सितम्बर को होगा। उसी दिन शाम को 7 बजे बाद मतगणना प्रारंभ हो जाएगी। जिसके बाद परीणाम की घोषणा की जाएगी।

अब से पहले क्या:-
16 दिसम्बर 2019 को पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़ अन्तर्गत कुल 26 ग्राम पंचायतों की आरक्षण लॉटरी उपखण्ड कार्यालय लक्ष्मणगढ़ में निकाली गई थी। जिसमें सामान्य 14, ओबीसी 4, एससी 4 तथा एसटी 4 सीटें आरक्षित की गई थी।
लेकिन सरकार एवं न्यायालय के निर्णय के बाद लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति में एक ग्राम पंचायत नारनौल खुर्द बढ़ गई थी। जिसके कारण ग्राम पंचायतों की संख्या 26 से बढ़कर 27 हो गई थी। जिससे पूर्व में निकाली गई आरक्षण लॉटरी प्रभावित हो गई थी। जिसके बाद प्रषासन की ओर से दिनांक 3 फरवरी 2020 को पुनः आरक्षण लॉटरी उपखण्ड कार्यालय लक्ष्मणगढ़ में निकाली गई। जिसमें आरक्षण लॉटरी में अत्यधिक बदलाव आया था। 3 फरवरी 2020 को निकाली गई आरक्षण लॉटरी के अन्तर्गत सामान्य 14, ओबीसी 3, एससी 5 तथा एसटी 5 सीटें आरक्षित की गई थी। अर्थात मात्र 1 ग्राम पंचायत के बढ़ने से एससी की 1 सीट बढ़ी, एसटी की 1 सीट बढ़ी तो वहीं ओबीसी की 1 सीट घट गई।

जिसके बाद हाल ही में लक्ष्मणगढ़ को नगरपालिका घोषित किया गया था। जिसमें ग्राम पंचायत लक्ष्मणगढ़, ग्राम पंचायत मौजपुर, ग्राम पंचायत लीली को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है। तथा ग्राम पंचायत हसनपुर व ग्राम पंचायत कफनवाड़ा के कुछ गांवों को नगरपालिका लक्ष्मणगढ़ में शामिल किया गया है।

नगरपालिका लक्ष्मणगढ़ बनने से पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़ में 3 ग्राम पंचायतें ग्राम पंचायत लक्ष्मणगढ़, ग्राम पंचायत मौजपुर, ग्राम पंचायत लीली समाप्त हो रही है। ऐसी स्थिति में कुल ग्राम पंचायतों की संख्या 27 से घटकर 24 रह जाएगी। जिससे अब केवल 24 ग्राम पंचायतों में ही चुनाव होंगे। लेकिन तीन ग्राम पंचायतों का पुनर्गठनन होना है जिनमें ग्राम पंचायत कफनवाड़ा, हसनपुर व चिमरावली गौड़ है। जिसके कारण इन तीन ग्राम पंचायतों के चुनाव 28 सितम्बर को नहीं होंगे। इनके चुनाव आगामी समय में संभावित है।

पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़ के अन्तर्गत 28 सितम्बर 2020 को होने वाले 21 ग्राम पंचायतों के चुनावों में स्थिति निम्न प्रकार से है।

SR. No.Name of Gram PanchayatTotal ContestantsCategory of GP
1BADKA6ST
2BARELA8General (Woman)
3BICHGAON13General (Woman)
4BUTOLI10General (Woman)
5DINAR8General (Woman)
6DIVALI4General (Woman)
7GANDURA4SC (Woman)
8GODHDA3SC
9HARSANA9ST
10JAVALI5General
11JHALATALA8OBC
12KHEDAMANGALSINGH5OBC
13KHOHRAMLALVALI15General (Woman)
14KHUDIYANA4ST
15NANGALKHANJADI12General
16NARNOL KHURD2SC
17RASULPUR6ST (Woman)
18SEHERA8ST (Woman)
19SHEHDKA7General (Woman)
20SOURAI7General (Woman)
21TODANAGAR9SC
G.T.21153