(पत्रकार – अनिल अग्रवाल)
लक्ष्मणगढ़ (अलवर)। अनिश न्यूज।
पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़ के अन्तर्गत वर्तमान में 28 सितम्बर को 21 ग्राम पंचायतें में सरपंच एवं पंच के लिए मतदान होगा। जिसमें कुल 153 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। सर्वाधिक प्रत्याषी ग्राम पंचायत खोहरा मलावली में 15 है वहीं नवसृजित ग्राम पंचायत नारनौल खुर्द में केवल 2 ही प्रत्याषी सरपंच पद के लिए मैदान में है। राजनीति के अनेकों धुरन्धरों की इज्जत भी इस बार सरपंच पद के लिए दाव पर लगी हुई है। राजनीति में माहिर माने जाने वाले कुछ दिग्गज या तो स्वयं चुनाव मैदान में है या फिर उनके परिवार का कोई सदस्य चुनाव मैदान में उतरा हुआ है। हर बार की तरह ही इस बार भी इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दाव पर लगी हुई है। जिनके सितारे बुलन्दी पर होंगे उनको सरपंची का ताज मिलेगा और जिनके सितारे गर्दिष में होंगे उन्हें निष्चित रूप से निराषा का सामना भी करना पड़ सकता है। जनता 28 सितम्बर को राजनीति के धुरन्धरों एवं दिग्ग्जों सहित सभी 153 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम मषीनों में बंद कर देगी। जिसका फैंसला 28 सितम्बर को शाम 7 बजे बाद ही आना शुरू हो जाएगा।
ग्राम पंचायत बेरला से पूर्व सरपंच ताहिर खां की पत्नी पूर्व सरपंच रमजानी भी चुनाव मैदान में है। वहीं बेरला ग्राम पंचायत से ही छुटमल की पत्नी पूर्व सरपंच रसूली चुनाव मैदान में है। ग्राम पंचायत बिचगांवा से पूर्व सरपंच रमेष सैनी की पत्नी पूर्व सरपंच सरोज सैनी चुनाव मैदान में है।
ग्राम पंचायत बूंटोली से पूर्व सरपंच एवं पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष वजीर खान की पुत्रवधु जीनत भी चुनाव लड़ रही है।
ग्राम पंचायत जावली से पूर्व प्रधान अषोक सिंह बना भी सरपंच पद के लिए चुनाव मैदान में है। वहीं भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष ठेकेदार सियाराम गुर्जर धाराका बास भी चुनाव मैदान में है। जावली के पूर्व सरपंच पप्पू गुर्जर के परिवार का सदस्य भी चुनाव मैदान में है।
ग्राम पंचायत खोहरामलावली से पूर्व सरपंच रामस्वरूप मीणा की पत्नी माया देवी चुनाव मैदान में है। कांग्रेस नेता गोपेष भारद्वाज की माता पुष्पा देवी भी चुनाव मैदान में है। ग्राम पंचायत नांगलखानजादी से पूर्व सरपंच कल्ली देवी पत्नि बृजकिषोर भी चुनाव लड़ रही है। वहीं समाजसेवी जीएसएस अध्यक्ष कल्लू खां की पुत्रवधु नफीसा भी सरपंच रह चुकी है इस बार कल्लू खां का पुत्र चुनाव मैदान में है।
ग्राम पंचायत नारनौल खुर्द से भाजपा मण्डल बिचगांवा अध्यक्ष रामसिंह दिनकर भी चुनाव मैदान में है। ग्राम पंचायत शहदका से पूर्व सरपंच फातूनी पत्नी साहब खां चुनाव लड़ रही है। वहीं समाजसेवी नेकीराम के परिवार से मुख्त्यारी भी चुनाव मैदान में है।
ग्राम पंचायत सौराई से समाजसेवी नौमान के परिवार से इकबाल खां पूर्व में सरपंच रह चुके है वहीं इस बार भी इनके परिवार से अरफीना पत्नी जाहुल खान चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे है।
पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़ के अन्तर्गत 21 ग्राम पंचायतें में सरपंच हेतु कुल 153 उम्मीदवारों की सूची निम्म्न प्रकार से है।
More Stories
भीषण गर्मी में धधकते अंगारों के बीच 13वां दिन, शनि मन्दिर रायपुर में संत कर रहे है धूणी तपस्या, 16 जून तक चलेगी धूणी तपस्या
शनि मंदिर लक्ष्मणगढ़ पर मनाया स्थापना दिवस, मौनी बाबा के आगमन पर दर्शनों के लिए उमड़े श्रृद्धालू, भण्डारें में हजारों भक्तों ने पाई प्रसादी
इस मंत्र से प्रसन्न होते हैं अग्नि देव – श्री अग्नि मंत्र