(पत्रकार अनिल अग्रवाल)
लक्ष्मणगढ़ (अलवर)। अनिश न्यूज़।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मणगढ़ में नई एक्सरे मशीन का 3 अक्टूबर को स्थानीय विधायक जौहरीलाल मीणा ने उद्घाटन किया। अस्पताल में पिछले काफी दिनों से पुरानी एक्सरे मशीन खराब थी जिसके कारण आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसी परेशानी को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नई एक्सरे मशीन की मांग प्रस्तुत की। जिसके बाद विधायक जौहरीलाल मीणा की अनुशंषा पर राजस्थान सरकार ने एक्सरे मशीन लक्ष्मणगढ़ भिजवाई। दिनांक 3 अक्टूबर को अस्पताल परिसर में उक्त मशीन का पूजन करते हुए उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर गिर्राज सोलंकी लक्ष्मणगढ़ ने अस्पताल परिसर में विभिन्न कमियों को अवगत कराते हुए मोर्चरी बनवाने, चिकित्सकों के लिए क्वार्टर्स सही करवाने, महिला चिकित्सक लगवाने तथा अस्पताल के अंदर पेयजल समस्या के समाधान की मांग विधायक से की। जिस पर विधायक ने समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
इस दौरान चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. ओपी मीणा, विकास अधिकारी दिनेश शर्मा, डॉ. अमित गुप्ता, डॉ. सुरेश गुप्ता, कांग्रेस नेता मीना गुप्ता, नूतन शर्मा, लीली पूर्व सरपंच रामलाल मीणा, पूर्व सरपंच लीली श्रीराम चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा लीली, मौजपूर पूर्व सरपंच महेन्द्र वर्मा, पिंटू बोहरा ईंटेडा, फूलसिंह, बच्चूसिंह, वार्ड ब्वाय फकरूदीन खां सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।
More Stories
भीषण गर्मी में धधकते अंगारों के बीच 13वां दिन, शनि मन्दिर रायपुर में संत कर रहे है धूणी तपस्या, 16 जून तक चलेगी धूणी तपस्या
शनि मंदिर लक्ष्मणगढ़ पर मनाया स्थापना दिवस, मौनी बाबा के आगमन पर दर्शनों के लिए उमड़े श्रृद्धालू, भण्डारें में हजारों भक्तों ने पाई प्रसादी
इस मंत्र से प्रसन्न होते हैं अग्नि देव – श्री अग्नि मंत्र