(पत्रकार अनिल अग्रवाल)
लक्ष्मणगढ़ (अलवर)। अनिश न्यूज़।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फाहरी (लक्ष्मणगढ़) से प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत छगनलाल जी दिनांक 30 सितम्बर 2020 को सेवानिवृत हो गए। इस अवसर पर विद्यालय परिवार एवं ग्रामीणों द्वारा छगनलाल जी का भव्य स्वागत व सम्मान किया गया।
पैतृक गांव गण्डूरा में पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीणों तथा रिश्तेदारों ने ऐतिहासिक स्वागत किया। वहीं मित्रगणों एवं दूरदराज से आए मित्रों एवं परिचितों ने फूल माला पहनाकर तथा साफा बंधन कर भव्य स्वागत किया।
आपका जन्म दिनांक 1 अक्टूबर 1960 को गांव गण्डूरा में हुआ। आपका शिक्षा प्रेम व रूचि के कारण सदैव शिक्षा से जुड़े रहे। शिक्षा विभाग में आपकी प्रथम नियुक्ति दिनांक 2 जुलाई 1984 को अध्यापक पद पर हुई। विभागीय पदोन्नति द्वारा दिनांक 24 सितम्बर 1994 को वरिष्ठ अध्यापक अंग्रेजी के पद पर राउमावि बिचगांवा में कार्य ग्रहण किया। इसके बाद व्याख्याता हिन्दी के पद पर पदोन्नति उपरान्त आपने 24 सितम्बर 2010 को राउमावि मुण्डावरा अलवर में व्याख्याता पद पर कार्य ग्रहण किया। दिनांक 6 जून 2018 को प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नत होकर राउमावि पुनककलां जालौर में कार्य ग्रहण किया। वहां से अन्य विद्यालयों से सेवायें देते हुए दिनांक 17 फरवरी 2020 को राउमावि फाहरी लक्ष्मणगढ़ में कार्य ग्रहण किया।
करीब 36 वर्षों तक शिक्षा विभाग में राजकीय सेवा में रहने के दौरान आपने अनेकों उत्कृष्ठ कार्य किए। दिनांक 30 सितम्बर 2020 को आप राउमावि फाहरी से ही प्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत हुए।
स्वागत व सम्मान के दौरान प्रधानाचार्य बंशीधर, स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान के प्रबंधक मोरध्वज सिंह चौधरी, श्रीराम आदर्श विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक अजीत सैनी, स्वामी केशवानन्द बीएड कॉलेज के व्यवस्थापक बन्नी लाल चौधरी, श्री सूरजमल उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ौदामेव के प्रबंधक धर्मवीर चौधरी सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। हम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है।
More Stories
भीषण गर्मी में धधकते अंगारों के बीच 13वां दिन, शनि मन्दिर रायपुर में संत कर रहे है धूणी तपस्या, 16 जून तक चलेगी धूणी तपस्या
शनि मंदिर लक्ष्मणगढ़ पर मनाया स्थापना दिवस, मौनी बाबा के आगमन पर दर्शनों के लिए उमड़े श्रृद्धालू, भण्डारें में हजारों भक्तों ने पाई प्रसादी
इस मंत्र से प्रसन्न होते हैं अग्नि देव – श्री अग्नि मंत्र