(पत्रकार अनिल अग्रवाल)
लक्ष्मणगढ़ (अलवर)। अनिश न्यूज़।
पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़ अन्तर्गत ग्राम पंचायत जावली में सरपंच पद हेतु 28 सितंबर 2020 को सम्पन्न हुए चुनावों में अशोक सिंह बना सरपंच विजयी घोषित हुए। जिसके बाद सरपंच अशोक सिंह का गांव जावली सहित कस्बा लक्ष्मणगढ़ में स्वागत व सम्मान किया जा रहा है।
अशोक जी जावली में 1978, 1984, 1988, 2000 में सरपंच रहे। एक बार पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़ के प्रधान भी रह चुके है। 1980 में लक्ष्मणगढ़ विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधायक का चुनाव लड़ा तथा दूसरे नम्बर पर रहे। अशोक जी पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़ के एक बार प्रधान भी रह चुके है। आपके पिताजी 1958 से 1964 तक सरपंच रहे। आपकी पत्नि 1995 में सरपंच रही। यानि इनके परिवार का सम्पूर्ण जीवन राजनीति के इर्द गिर्द ही रहा।
नवनिर्वाचित सरपंच अशोक सिंह का कस्बा लक्ष्मणगढ़ में अनेकों जगह पर स्वागत किया गया। जिनमें नाजिर मनोज जैमन के परिवार द्वारा स्वागत किया गया। एडवोकेट श्याम सुन्दर खण्डेलवाल व एडवोकेट सुनील अग्रवाल सहित दर्जनों लोगों द्वारा स्वागत किया गया।
अशोक जी कहना है कि क्षेत्र की सबसे बड़ी किसानों की समस्या कृषि के लिए पानी की कमी है। अशोक जी का जन प्रतिनिधियों से कहना है कि वे क्षेत्र के विकास के साथ साथ जनता की समस्याओं का निराकरण करावें व योजनाओ को बनाकर उनकी क्रियान्विति करावें।
More Stories
भीषण गर्मी में धधकते अंगारों के बीच 13वां दिन, शनि मन्दिर रायपुर में संत कर रहे है धूणी तपस्या, 16 जून तक चलेगी धूणी तपस्या
शनि मंदिर लक्ष्मणगढ़ पर मनाया स्थापना दिवस, मौनी बाबा के आगमन पर दर्शनों के लिए उमड़े श्रृद्धालू, भण्डारें में हजारों भक्तों ने पाई प्रसादी
इस मंत्र से प्रसन्न होते हैं अग्नि देव – श्री अग्नि मंत्र