November 22, 2024

Global Sandesh

Motivational, Educational Programme

भरतपुर से अलवर वाया नदबई, खेरली, कठूमर, लक्ष्मणगढ़, मालाखेड़ा रोडवेज बस सेवा शुरू

अनिश न्यूज़। अनिल कुमार अग्रवाल।
लक्ष्मणगढ़ अलवर 5 जनवरी 2021

भरतपुर रोडवेज डिपो द्वारा दिनांक 5 जनवरी 2021 से अलवर के लिए एक नई रोडवेज बस सेवा शुरू की गई है जोकि वाया नदबई, खेरली, कठूमर, लक्ष्मणगढ़, मालाखेड़ा होते हुए अलवर पहुंचेगी। इस बस सेवा के पहले दिन चालक व परिचालक का कठूमर बस स्टैंड तथा लक्ष्मणगढ़ बस स्टैंड पर कस्बेवासियों द्वारा स्वागत व सम्मान किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह रोडवेज बस सेवा भरतपुर से प्रातः करीब 8:00 रवाना होगी जोकि नदबई खेड़ली होते हुए प्रातः 10:30 बजे कठूमर पहुंचेगी। जिसके बाद लक्ष्मणगढ़ व मालाखेड़ा होते हुए दोपहर 12:45 पर अलवर पहुंचेगी। इसके बाद अलवर से भरतपुर के लिए यह बस दोपहर 1:05 पर रवाना होगी जोकि मालाखेड़ा, लक्ष्मणगढ़ होते हुए दोपहर 3:30 बजे कठूमर पहुंचेगी। शाम करीब 5:50 बजे भरतपुर पहुंचेगी।

इस बस सेवा के पहले दिन 5 जनवरी को चालक शिवकुमार व परिचालक विजेंद्र सिंह का लक्ष्मणगढ़ बस स्टैंड व कठूमर बस स्टैंड पर साफा बंधन व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस रोडवेज बस सेवा के शुरू होने पर क्षेत्रवासियों में अत्यंत खुशी है क्योंकि इससे पूर्व इस मार्ग पर बस सेवा नहीं थी। लक्ष्मणगढ़ से भरतपुर जाने के लिए मुश्किलों भरा सफर रहता था लेकिन अब इस बस सेवा शुरू होने से लक्ष्मणगढ़ से नदबई और भरतपुर के लिए यात्रा सुगम हो जाएगी। क्षेत्रवासियों ने भरतपुर डिपो प्रबंधक एवं राजस्थान सरकार का आभार और धन्यवाद जताया है।