अनिश न्यूज़। अनिल कुमार अग्रवाल।
लक्ष्मणगढ़ अलवर 7 जनवरी 2021
राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद के तत्वधान में ग्राम पंचायत बिचगॉवा में गुरुवार 7 जनवरी को शक्ति राजीविका महिला ग्राम संगठन बिचगॉवा का उद्घाटन कार्यक्रम हुआ। जिसके साथ ही बिचगांव में संगठन की स्थापना हुई।
मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ |इस अवसर पर संगठन जिला प्रबंधक डीएम शारदा शर्मा व ब्लॉक परियोजना प्रबंधक विनोद कटारा ने बताया कि इसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को जागरूक और आत्मनिर्भर बनाना है।
बिचगॉवा संगठन में अध्यक्ष किरण देवी ,सचिव कमलेश देवी, कोषाध्यक्ष तारा देवी, व ग्राम संगठन सहायिका निशा देवी को नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत बिचगांवा सरपंच संजू बाई मीणा, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बिचगॉवा शाखा प्रबंधक सुमित कुमार मीणा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रहे। इस अवसर पर कार्यकर्ता महिलाएं मिथलेश देवी ,मीरा देवी ,पुष्पा चौधरी उर्मिला मिश्रा, माया गुप्ता ,सरला गुप्ता, आदि महिलाएं मौजूद रही।
More Stories
भीषण गर्मी में धधकते अंगारों के बीच 13वां दिन, शनि मन्दिर रायपुर में संत कर रहे है धूणी तपस्या, 16 जून तक चलेगी धूणी तपस्या
शनि मंदिर लक्ष्मणगढ़ पर मनाया स्थापना दिवस, मौनी बाबा के आगमन पर दर्शनों के लिए उमड़े श्रृद्धालू, भण्डारें में हजारों भक्तों ने पाई प्रसादी
इस मंत्र से प्रसन्न होते हैं अग्नि देव – श्री अग्नि मंत्र