November 22, 2024

Global Sandesh

Motivational, Educational Programme

योगेश मिश्रा ने मौजपुर में किसानों से की वार्ता, कहा – प्रत्येक कांग्रेसी कार्यकर्ता किसानों के साथ खड़ा है

अनिश न्यूज (अनिल कुमार अग्रवाल)
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) 09 जनवरी 2021

जिला कांग्रेस कमेटी अलवर के कार्यकारी जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा शनिवार 9 जनवरी को मौजपुर दौरे के दौरान मीडिया से वार्ता के दौरान कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों के लिए तीन बिल लाई है, जो कि किसानों के हित में नहीं है। देश का किसान इन तीनों किसान विरोधी बिलों का विरोध कर रहा है। इन बिलों को वापिस लेने के लिए केन्द्र सरकार से किसान आवाज उठा रहा है। दिल्ली में चारो तरफ बॉर्डरों पर किसान भाई आन्दोलन कर रहे है। इसी कड़ी में किसानों के समर्थन मौजपुर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा के नेतृत्व में किसान बचाओ – देश बचाओ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें किसान भाइयों से संवाद किया गया। इस दौरान मिश्रा ने किसान भाइयों की मदद का भी आश्वासन दिया।

मिश्रा ने किसानों से कहा कि जब तक मोदी सरकार किसानों विरोधी तीनों बिलों को वापस नहीं लेगी तब तक कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता किसानों के समर्थन में सड़क से लेकर संसद तक मोदी सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ेगा।

इस दौरान कांग्रेस नेता रिपुदमन गुप्ता, रघुवर सैनी, नीलेश प्रधान, विश्वास शर्मा, मोनीस जैमन, मोहित जैन, पवन जोगी, कजोड मिस्त्री, धन्ना सैनी, बलबीर सैनी, रंजीत सैनी, रामसिंह सैनी, छुट्टन चौधरी, रामकिशोर चौधरी, हनुमान सैनी, जयदीप आर्यन, नरेंद्र बेनीवाल सहित सैकड़ों को संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।