अनिश न्यूज। लक्ष्मणगढ़ (अलवर) 18 जनवरी 2021
सर्दियों के दिनों में कोहरा बढ़ने के साथ ही रात्रिकालीन अपराधों में बढ़ोतरी हो जाती है जिसके चलते पशुधन की चोरी, दुकानों में चोरी इत्यादि घटनाऐं बढ़ जाती है। अपराधी कोहरे का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दे देते है।
अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में बढ़ते अपराधों पर रोकथाम की कार्यवाही करते हुए वृताधिकारी अशोक चौहान के सुपरविजन में पुलिस थाना लक्ष्मणगढ़ के थानाधिकारी अजीत सिंह उप निरीक्षक के नेतृत्व में डीएसटी टीम एवं थाना लक्ष्मणगढ़ की टीम द्वारा तीन शातिर बदमाशो को 5 अवैध देसी कट्टा व11 जिंदा कारतूसों के साथ कस्बा लक्ष्मणगढ़ में अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि दिनांक 17 जनवरी की रात को टीम द्वारा अलग अलग नाकाबंदी की गई। जिस पर मुखबिर की सूचना पर थाना इलाका लक्ष्मणगढ़ में अलग-अलग स्थानों से मुलजिम कमरुद्दीन पुत्र जयसिंह जाति मेव उम्र 49 वर्ष निवासी जाडोली थाना रामगढ़ जिला अलवर के कब्जे से दो देशी कट्टे 315 बोर के मिले व मुलजिम विजय सिंह पुत्र उदल उम्र 45 वर्ष जाति सिकलीगर निवासी वार्ड नंबर 12 पुरानी तहसील वाटर बॉक्स के पीछे महुआ थाना जिला दौसा के कब्जे से दो देशी कट्टे 3़15 व एक जिंदा कारतूस 315 बोर तथा मुलजिम शनी कुमार पुत्र ज्वाला सिंह जाति जाटव उम्र 23 साल निवासी नगलाराधे थाना डीग (अऊ) जिला भरतपुर के कब्जे से एक अवैध देसी कट्टा 12 बोर व 10 जिंदा कारतूस 12 बोर के मिले।
उक्त तीनों को टीम द्वारा गिरफ्तार कर थाना पर लाया गया। जिनके संबंध में आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि अनुसंधान किया जा रहा है। तीनों शातिर बदमाशों के खिलाफ विभिन्न थानों में भी मुकदमे दर्ज हैं इनसे और भी बरामदगी होने की उम्मीद है।
More Stories
भीषण गर्मी में धधकते अंगारों के बीच 13वां दिन, शनि मन्दिर रायपुर में संत कर रहे है धूणी तपस्या, 16 जून तक चलेगी धूणी तपस्या
शनि मंदिर लक्ष्मणगढ़ पर मनाया स्थापना दिवस, मौनी बाबा के आगमन पर दर्शनों के लिए उमड़े श्रृद्धालू, भण्डारें में हजारों भक्तों ने पाई प्रसादी
इस मंत्र से प्रसन्न होते हैं अग्नि देव – श्री अग्नि मंत्र