November 22, 2024

Global Sandesh

Motivational, Educational Programme

सीएचसी लक्ष्मणगढ़ में 48 स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन का लगवाया टीका

अनिश न्यूज (अनिल कुमार अग्रवाल)
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) 23 जनवरी 2021

कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लक्ष्मणगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 23 जनवरी को सुबह करीब 11 बजे से कोवीशील्ड वैक्सीन का टीकाकरण शुरू किया गया। टीकाकरण के पहले दिन 100 स्वास्थ्य कर्मियों का लक्ष्य रखा गया था। टीकाकरण के प्रथम दिन मात्र 48 स्वास्थ्य कर्मियों ने टीका लगवाया। जबकि 52 स्वास्थ्य कर्मी टीका नहीं लगवा पाए। जानकारी के अनुसार ब्लॉक लक्ष्मणगढ़ में करीब 1466 स्वास्थ्य कर्मियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया हुआ है। 24 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदगढ़ में 100 स्वास्थ्य कर्मियों को लगेंगी।

जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी से बचाव के लिए पूरे भारत में 16 जनवरी से टीकाकरण की शुरुआत कर दी गई थी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मणगढ़ में भी 22 जनवरी को शाम करीब 8 बजे वैक्सीन की पहली खेप पहुंची। बीसीएमएचओ डॉ. देवी सिंह के नेतृत्व में वैक्सीन की डोज पूर्ण प्रोटोकॉल के साथ अलवर से लक्ष्मणगढ़ पहुंची। वैक्सीन की पहली खेप में करीब 730 डोज मिली है।

लक्ष्मणगढ़ में टीकाकरण के पहले दिन सबसे पहला टीका बीसीएमएचओ कार्यालय में कार्यरत बीएनओ प्रवीण शर्मा को लगाया गया। जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मी राजेंद्र यादव, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ शशिकांत राहुल, आयुर्वेद के डॉक्टर राहुल वैद्य सहित अन्य सभी ने टीका लगवाया।

टीके लगने के तुरंत बाद स्वास्थ्य कर्मी को 1 घंटे तक ऑब्जर्वेशन रूम में रखा गया। जहां पर चिकित्सकों ने निगरानी रखी। जिन स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगा उनमें किसी में भी कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ और किसी प्रकार की कोई घबराहट भी नहीं दिखी। जिस पर टीके लगे स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि हम पूर्ण स्वस्थ हैं और किसी को भी घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।

जानकारी के अनुसार टीका लगने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की सूची सीएमएचओ कार्यालय अलवर से स्वीकृत होकर आई थी। उस लिस्ट में जिनका नाम स्वीकृत था उन्हें ही यह टीका 23 जनवरी को लगाया गया था। आगामी समय में भी जो सूची सीएमएचओ कार्यालय अलवर से स्वीकृत होकर आएगी उन्हें ही टीका लगाया जाएगा।

जानकारी के अनुसार ये वैक्सीन 24 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदगढ़ में 100 स्वास्थ्य कर्मियों को लगेंगी।