November 22, 2024

Global Sandesh

Motivational, Educational Programme

बड़ी उपलब्धि: सीएचसी लक्ष्मणगढ़ में 34 स्वास्थ्य कर्मियों को लगनी थी वैक्सीन, टारगेट से 6 ज्यादा कर्मियों को लगाई वैक्सीन

अनिश न्यूज (अनिल कुमार अग्रवाल)
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) 27 जनवरी 2021

कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लक्ष्मणगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 27 जनवरी को सुबह करीब 11 बजे से कोवीशील्ड वैक्सीन का टीकाकरण शुरू किया गया। टीकाकरण के दूसरे दिन 34 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था। टीकाकरण के दूसरे दिन डॉ. अमित गुप्ता के सुपरविजन में टारगेट से 6 ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाकर बड़ी उपलब्धी हासिल की गई। इस दिन 34 की बजाय 40 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाकर वैक्सीन की एक भी बूंद खराब नहीं जाने दी।

इससे पहले 23 जनवरी को सीएचसी लक्ष्मणगढ़ में वैक्सीन के पहले दिन 100 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाने का टारगेट दिया था। उस दिन निराशाजनक प्रदर्शन सामने आया और मात्र 48 स्वास्थ्य कर्मियों ने टीका लगवाया। जबकि 52 स्वास्थ्य कर्मी टीका नहीं लगवा पाए।
टीके लगने के तुरंत बाद स्वास्थ्यकर्मियों को 1 घंटे तक ऑब्जर्वेशन रूम में रखा गया। जहां पर चिकित्सकों ने निगरानी रखी। जिन स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगा उनमें किसी में भी कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ और किसी प्रकार की कोई घबराहट भी नहीं दिखी।

जानकारी के अनुसार ब्लॉक लक्ष्मणगढ़ में करीब 1466 स्वास्थ्य कर्मियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया हुआ है। जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी से बचाव के लिए पूरे भारत में 16 जनवरी से टीकाकरण की शुरुआत कर दी गई थी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मणगढ़ में भी 22 जनवरी को शाम करीब 8 बजे वैक्सीन की पहली खेप पहुंची। बीसीएमएचओ डॉ. देवी सिंह के नेतृत्व में वैक्सीन की डोज पूर्ण प्रोटोकॉल के साथ अलवर से लक्ष्मणगढ़ पहुंची। वैक्सीन की पहली खेप में करीब 730 डोज मिली है।