November 23, 2024

Global Sandesh

Motivational, Educational Programme

भगवान श्री देवनारायण जी की 1109वीं जयंती लक्ष्मणगढ़ में धूमधाम से मनाई, जयंती पर अवकाश घोषित करने का सौंपा ज्ञापन

अनिश न्यूज़। अनिल कुमार अग्रवाल।
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) 19 फरवरी 2021

भगवान श्री देवनारायण जयंती के अवसर पर दिनांक 19 फ़रवरी 2021 को देश प्रदेश सहित अनेकों जगहों पर समारोह आयोजित किए गए। इसी कड़ी में कस्बा लक्ष्मणगढ़ में भी भगवान श्री देवनारायण जयंती मनाने का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के गुर्जर समाज के गणमान्य लोग शामिल हुए।

समारोह के बाद गुर्जर समाज के लोगों ने देवनारायण जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष राज्य सरकार द्वारा अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर को ज्ञापन सौंपा।

प्रेम पटेल एवम् भरत सिंह पटेल लक्ष्मणगढ़ ने बताया कि इस बार भगवान श्री देवनारायण जयंती को लक्ष्मणगढ़ में मनाया गया। जिसमे क्षेत्र के गुर्जर समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।


कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री देवनारायण जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। तथा दीप प्रज्वलन किया गया। कार्यक्रम में भगवान देवनारायण के जयकारे लगाए गए।
समारोह के दौरान मौजूद वक्ताओं ने समाज को संगठित और शिक्षित बनाने के लिए और समाज को आगे बढ़ाने के लिए सुझाव दिए।


वक्ताओं ने समारोह को संबोधित करते हुए अशिक्षा को दूर करने, बाल विवाह पर रोक लगवाने, मृत्यु भोज पर पूर्ण पाबंदी लगाने, सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के सुझाव दिए। वक्ताओं ने कहा कि भगवान श्री देवनारायण जी की जयंती उपखंड स्तर पर हर वर्ष मनानी चाहिए। आगामी समय में जयंती समारोह के बाद सामाजिक संदेश देते हुए रैली का आयोजन भी होना चाहिए। वर्ष में एक बार गुर्जर समाज के प्रतिभाशाली बालकों के लिए तथा राजकीय सेवा में चयनित लोगों के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करवाना चाहिए।
समारोह का शुभारंभ 19 फरवरी को दोपहर करीब 11:30 बजे श्रीराम आदर्श विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मणगढ़ परिसर में आयोजित हुआ।

इस दौरान प्रेम पटेल, बल्ला गुर्जर जावली, अमित गुर्जर एडवोकेट जावली, भरत सिंह पटेल लक्ष्मणगढ़, रामजीलाल गुर्जर खोहरा, करतार गुर्जर, विष्णु गुर्जर, अतर सिंह गुर्जर सहित अन्य वक्ताओं ने समारोह को संबोधित करते हुए अपने विचार व्यक्त किए।

समारोह के दौरान विश्राम गुर्जर कैमला, सतीश गुर्जर टैंटपुर, गोपाल गुर्जर हनुमान बास, नारायण गुर्जर जावली, योगेश गुर्जर टेटपुर, ओमी गुर्जर हनुमान बास, पदम सिंह गुर्जर तिलकपुर, रामेंद्र गुर्जर निभेड़ा, विलेश गुर्जर, शिवराम गुर्जर, आदेश गुर्जर, लीलाराम गुर्जर, हेतराम गुर्जर सहाड़ी, महेंद्र सिंह रानोता, राम नारायण सिंह तालरा, जसराम खटाना सहित गुर्जर समाज के दर्जनों लोगों मौजूद रहेंगे।