अनिल अग्रवाल पत्रकार।
अलवर, 28 फ़रवरी। अलवर जिला अग्रवाल संस्थान के बालिका छात्रावास 4, अंबेडकर नगर, अलवर में रविवार को अग्रवाल समाज के नगर पालिका चेयरमैन, सरपंच, पार्षद, पंच एवं कोरोना फाइट टीम के सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
जिलाध्यक्ष अशोक सिंघानिया ने बताया कि समारोह में अतिथियों के रूप में पूर्व विधायक अलवर शहर बनवारीलाल सिंघल, पूर्व सभापति नगर परिषद् अलवर अजय अग्रवाल, डायरेक्टर मित्तल हॉस्पिटल, अलवर डॉ.एस.सी. मित्तल, डायरेक्टर एलआईटी कॉलेज मनोज चाचान, चेयरमैन नगरपालिका खेड़ली संजय गिजगडिय़ा, चेयरमैन नगरपालिका, किशनगढ़बास – तारामणी रहे। कोरोना काल में समाज द्वारा उत्कृष्ट कार्य एवं सहयोग करने वाले अग्रवाल समाज बंधुओं जिनमें 2 नगरपालिका चेयरमैन, 5 सरपंच, 8 पार्षद, 6 पंच एवं अलवर कोरोना फाइट टीम के सदस्यों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों को मंचासीन के पश्चात अतिथियों द्वारा श्री अग्रसेन महाराज की तस्वीर पर पुष्पमाला एवं दीप प्रज्वलन कर प्रारंभ हुआ। सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं शौल द्वारा किया गया। स्वागत उद्बोधन करते हुए जिलाध्यक्ष अशोक सिंघानिया ने जिले में समाज द्वारा की गयी उपलब्धियों एवं कार्यो से सदन को अवगत करवाया एवं विशेष तौर पर समाज की कोरोना फाइट टीम के सदस्यों की प्रशंसा करते हुए बधाई दी एवं समाज को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक कदम बताया।
इस अवसर पर अतिथि बनवारीलाल सिंघल, अजय अग्रवाल, डॉ.एस.सी. मित्तल, लॉर्ड्स ग्रुप के चेयरमैन मनोज चाचान, संजय गिजगडिया, तारामणी ने अपने अपने उद्बोधन में समाज द्वारा किये गए कार्यो एवं शानदार कार्यक्रम आयोजन की जिलाध्यक्ष अशोक सिंघानिया एवं कार्यक्रम संयोजक मोहनलाल मित्तल को बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही जिलाध्यक्ष अशोक सिंघानिया द्वारा जिले में किये गए उत्कृष्ट कार्यो हेतु अतिथियों ने पुष्पगुच्छ देकर शोल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह द्वारा सम्मान किया।
कार्यक्रम संयोजक मोहनलाल मित्तल एवं मंच संचालक गिरीश गुप्ता को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक मोहनलाल मित्तल द्वारा दिया गया एवं सहभोज पश्चात कार्यक्रम समाप्त हुआ
More Stories
भीषण गर्मी में धधकते अंगारों के बीच 13वां दिन, शनि मन्दिर रायपुर में संत कर रहे है धूणी तपस्या, 16 जून तक चलेगी धूणी तपस्या
शनि मंदिर लक्ष्मणगढ़ पर मनाया स्थापना दिवस, मौनी बाबा के आगमन पर दर्शनों के लिए उमड़े श्रृद्धालू, भण्डारें में हजारों भक्तों ने पाई प्रसादी
इस मंत्र से प्रसन्न होते हैं अग्नि देव – श्री अग्नि मंत्र