November 22, 2024

Global Sandesh

Motivational, Educational Programme

लक्ष्मणगढ़ को फिर से मिला नगरपालिका का दर्जा, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना

अनिश न्यूज़। अनिल कुमार अग्रवाल।
लक्ष्मणगढ़। 30 मार्च 2021

राजस्थान सरकार द्वारा कुछ माह पहले अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ को नगरपालिका बनाने की घोषणा की थी। जिसके तहत 19 जून को राजस्थान सरकार ने गजट नोटिफिकेशन जारी करते हुए लक्ष्मणगढ़ को नगरपालिका का दर्जा दे दिया है। लेकिन नोटिफिकशन को न्यायालय में चुनोती देने के बाद राज्य सरकार ने 17 नगरपालिकाओं के गठन को निरस्त कर दिया था। जिसके बाद अब उन 17 नगरपालिकाओं के पुनः गठन को लेकर राज्य सरकार नियमानुसार कदम उठा रही है। इसी के तहत अब नवसृजित नगरपालिका लक्ष्मणगढ़ पुनः नगरपालिका का दर्जा दिए जाने की अधिसूचना जारी की गई है।
नवसृजित नगरपालिका लक्ष्मणगढ़ में लक्ष्मणगढ़ पूर्ण ग्राम पंचायत, ग्राम मौजपुर, ग्राम बहरपुरी, ग्राम सजनपुरी, ग्राम खेड़ली लोधा, ग्राम सैमला, ग्राम लीली व ग्राम सूरजगढ़ को सम्मिलित किया गया है।
राजस्थान सरकार ने अधिसूचना जारी कर लक्ष्मणगढ़ को चतुर्थ श्रेणी नगरपालिका का दर्जा प्रदान किया है।