जयपुर / अलवर / लक्ष्मणगढ़। दूसरा दशक परियोजना लक्ष्मणगढ़ के तत्वाधान में जोमाटो फीडिंग इंडिया के वित्तीय सहयोग से दिनांक 04 जुलाई को लक्ष्मणगढ़ कस्बा सहित ग्राम खेड़ली लोधा, ग्राम सपेरा बास, ग्राम जोनाखेड़ा भय के गरीब, वंचित एवं प्रवासी परिवारों 225 राशन किटों का वितरण किया गया। राशन किट में 10 किलो आटा, 2 किलो दाल शामिल थी। इससे पूर्व भी दिनांक 2 जुलाई को 200 परिवारों के लिए राशन किट वितरित की गई थी। उक्त संस्थाओं द्वारा कोरोना काल में अब तक कुल 425 राशन किट वितरित की जा चुकी है।
परियोजना के कार्यकर्ता सुनील कुमार एवं सामाजिक कार्यकर्ता लोकेश अवस्थी ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ कस्बा सहित ग्राम खेड़ली लोधा, ग्राम सपेरा बास, ग्राम जोनाखेड़ा भय के गरीब, वंचित एवं प्रवासी परिवारों 225 राशन किटों का वितरण किया गया। राशन किट वितरण के दौरान दूसरा दशक से परियोजना निदेशक कमलेश अवस्थी, सुनील कुमार, आसीन, नौमान खान, युवा शक्ति संगठन से लोकेश अवस्थी, युवा मंच साथी तथा लक्ष्मणगढ़ के ग्राम विकास अधिकारी रविन्द्र शर्मा, खेड़ली लोधा स्कूल के प्रधानाध्यापक सरदार खान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ऊषा देवी एवं गीता देवी उपस्थित थे।
More Stories
भीषण गर्मी में धधकते अंगारों के बीच 13वां दिन, शनि मन्दिर रायपुर में संत कर रहे है धूणी तपस्या, 16 जून तक चलेगी धूणी तपस्या
शनि मंदिर लक्ष्मणगढ़ पर मनाया स्थापना दिवस, मौनी बाबा के आगमन पर दर्शनों के लिए उमड़े श्रृद्धालू, भण्डारें में हजारों भक्तों ने पाई प्रसादी
इस मंत्र से प्रसन्न होते हैं अग्नि देव – श्री अग्नि मंत्र