अनिश न्यूज़। अनिल कुमार अग्रवाल
18 मई 2021
राजस्थान प्रदेश में बाड़मेर जिले के गुडामलानी से कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी ने 18 मई वार मंगलवार को विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दिया। हेमाराम चौधरी विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी को एक पत्र भेजकर अपना इस्तीफा दिया है।
आखिर कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी ने अपना इस्तीफा क्यों दिया इसके पीछे क्या कारण है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है ? यह बात भी सही है कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र गुडामालानी में कामकाज नहीं होने से नाराज है उन्होंने बजट सत्र में भी विधानसभा में स्पष्ट रूप से कहा था कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में कोई कामकाज नहीं हो रहा है और विधायक के कहने से कोई अधिकारी भी काम नहीं करता ऐसे में मुझे विधायक रहने का कोई महत्व नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री से भी मांग की थी अगर मुझ से नाराजगी है तो क्या मेरे विधानसभा क्षेत्र के लोगों से क्या नाराजगी है उनके काम होने चाहिए।
विधायक हेमाराम चौधरी सचिन पायलट गुट के विधायक माने जाते हैं और पिछली साल सचिन पायलट गुट में शामिल हुए विधायकों के साथ मानेसर भी पहुंचे थे। चौधरी ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिया है। हेमाराम चौधरी पिछली गहलोत सरकार में 2008 से 2013 तक राजस्व मंत्री भी रहे थे और वर्तमान में 5वीं बार विधायक हैं।
More Stories
भीषण गर्मी में धधकते अंगारों के बीच 13वां दिन, शनि मन्दिर रायपुर में संत कर रहे है धूणी तपस्या, 16 जून तक चलेगी धूणी तपस्या
शनि मंदिर लक्ष्मणगढ़ पर मनाया स्थापना दिवस, मौनी बाबा के आगमन पर दर्शनों के लिए उमड़े श्रृद्धालू, भण्डारें में हजारों भक्तों ने पाई प्रसादी
इस मंत्र से प्रसन्न होते हैं अग्नि देव – श्री अग्नि मंत्र