अनिश न्यूज 20 मई 2021
लक्ष्मणगढ़ (अलवर)।
लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के ग्राम गण्डूरा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता लवकुश चौधरी का 20 मई 2021 को 30वां जन्मदिन था। लवकुश ने अपना यह जन्मदिन सादगी पूर्वक प्रकृति की गोद में मनाया। लवकुश ने 30वें जन्मदिन पर 5 पौधे लगाकर अपने जन्म दिवस को यादगार बनाया। वर्तमान दिनों में कोरोना महामारी के दौरान मरीजों को ऑक्सीजन की विशेष कमी खल रही है। लवकुश ने अपने जन्मदिन पर 5 पौधे लगाकर आमजन को पेड़ पौधे लगाने का संदश दिया। ताकि वातावरण शुद्ध रहे और हर व्यक्ति शुद्ध ऑक्सीजन मिलती रहे। लवकुश ने आमजन से भी अपील की है कि इस बार हर व्यक्ति वर्षात के दिनों में पौधे अवश्य लगायें। पौधे लगाते समय कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए लवकुश ने आमजन से अपील भी की है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने मुहं पर सही तरीके से मास्क अवश्य लगावें। 2 गज की दूरी बनाकर रखे। अपने हाथों को मुंह, आंख, कान, नाक पर ना लगाये। हाथों को समय समय पर साबुन से धोते रहे या सैनेटाइज करते रहे। लवकुश वर्तमान में माताश्री गोमती देवी जन सेवा निधि (लुपिन) के ब्लॉक समन्वयक पद पर कार्यरत है।
उनके परम मित्र आकाश गण्डूरा ने बताया कि लवकुश चौधरी द्वारा हर वर्ष अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाया जाता था लेकिन शायद आने वाले समय में पेड़ पौधे लगाने की संख्या बढ़ाने होगी इसी उद्देश्य को देखते हुए इस बार जन्मदिन पर 5 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर लवकुश को अपने मित्रों सहित अन्य लोगों ने जन्मदिन पर बधाईयां दी। साथ ही सोशल मीडिया पर भी हजारों लोगों ने बधाइयां दी। तथा उन सभी लोगों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान इनके मित्रगण बल्ला, जीतेंद्र, अजय मैनेजर, लोकेश, सुमित, सुनील, दीपू, कुक्की, धर्मेंद्र, नरेश, बच्चन, अजयवीर, अजीत, विश्वेंद्र आदि उपस्थित रहे और सभी ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
More Stories
भीषण गर्मी में धधकते अंगारों के बीच 13वां दिन, शनि मन्दिर रायपुर में संत कर रहे है धूणी तपस्या, 16 जून तक चलेगी धूणी तपस्या
शनि मंदिर लक्ष्मणगढ़ पर मनाया स्थापना दिवस, मौनी बाबा के आगमन पर दर्शनों के लिए उमड़े श्रृद्धालू, भण्डारें में हजारों भक्तों ने पाई प्रसादी
इस मंत्र से प्रसन्न होते हैं अग्नि देव – श्री अग्नि मंत्र