लक्ष्मणगढ़ (अलवर) अनिल कुमार अग्रवाल
अनिश न्यूज़ 23 मई 2021
अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ उपखंड मुख्यालय का सबसे बड़ा अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मणगढ़ में दिनांक 23 मई 2021 को पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार भंवर जितेंद्र सिंह ने दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इनके साथ स्थानीय विधायक जौहरीलाल मीणा, जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक जिलाध्याक्ष योगेश मिश्रा भी थे।
जितेंद्र सिंह ने अस्पताल में मौजूद डॉ मनीष गुप्ता से अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में तथा यहां की आवश्यकताओं के बारे में विस्तार से बातचीत की। जिसमें डॉ मनीष गुप्ता ने अस्पताल के लिए एक एंबुलेंस की महती आवश्यकता होना बताया। साथ ही पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र कोठारी ने अस्पताल में चिकित्सकों की विशेष कमी होना बताया। जिसमें वर्तमान में केवल 4 डॉक्टर है जिनमें 3 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव होने के कारण घर पर उपचाराधीन है। ऐसी स्थिति में केवल एक ही डॉक्टर मनीष गुप्ता 24 घंटे की ड्यूटी में लगे हुए हैं।
भंवर जितेंद्र सिंह के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष पूर्व प्रधान योगेश मिश्रा ने अस्पताल में लाइट जाने के पश्चात जनरेटर सुविधा के बारे में अस्पताल प्रशासन से जानकारी ली। जिस पर डॉ मनीष गुप्ता ने जनरेटर में केवल बैटरी खराब होना बताया लेकिन जनरेटर स्टार्ट हो जाएगा ऐसा कहकर लाइट की व्यवस्था दुरुस्त होना बताया।
भंवर जितेंद्र सिंह ने अस्पताल में बेड की व्यवस्था एवं ऑक्सीजन की व्यवस्था के बारे में डॉ मनीष गुप्ता से विस्तार से जानकारी ली। जिस पर डॉ मनीष गुप्ता ने बताया कि यहां पर करीब ऑक्सीजन के 8 सिलेंडर भरे हुए हैं तथा करीब 5 ऑक्सीजन कंस्ट्रक्टर मशीनें उपलब्ध है जो कि फिलहाल की आवश्यकता के अनुरूप है। डॉ मनीष गुप्ता ने भंवर साहब से सिलेंडरों के साथ अन्य उपकरण नहीं होने की बात बतलाई। जिस पर भंवर जितेंद्र सिंह ने सीएमएचओ डॉक्टर ओमप्रकाश मीणा को तत्काल प्रभाव से मोबाइल से संपर्क किया तथा फोन पर निर्देशित किया कि दिनांक 24 मई को लक्ष्मणगढ़ अस्पताल आकर दौरा करें और जो भी यहां पर कमियां है उनको दुरुस्त करते हुए शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसके अलावा भंवर जितेंद्र सिंह ने साथ में आए स्थानीय विधायक जोहरी लाल मीणा से कहा कि आप विधायक कोटे से एक एंबुलेंस लक्ष्मणगढ़ अस्पताल के लिए तुरंत प्रभाव से सैंक्शन करवाएं जिस पर विधायक ने शीघ्र यह कार्य होने की बात कही।
भंवर जितेंद्र सिंह के दौरे के दौरान स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम लक्ष्मणगढ़ लाखन सिंह गुर्जर, पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार शर्मा, थाना अधिकारी अजीत सिंह, तहसीलदार अनिल कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरेंद्र कोठारी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भगवान सहाय, महेश शर्मा, मौजपुर के पूर्व सरपंच एडवोकेट रामेश्वर दयाल जैन, इकबाल खान, उमराव सिंह यादव, जितेंद्र महावल, गौरव महावल सहित दर्जनों गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
More Stories
भीषण गर्मी में धधकते अंगारों के बीच 13वां दिन, शनि मन्दिर रायपुर में संत कर रहे है धूणी तपस्या, 16 जून तक चलेगी धूणी तपस्या
शनि मंदिर लक्ष्मणगढ़ पर मनाया स्थापना दिवस, मौनी बाबा के आगमन पर दर्शनों के लिए उमड़े श्रृद्धालू, भण्डारें में हजारों भक्तों ने पाई प्रसादी
इस मंत्र से प्रसन्न होते हैं अग्नि देव – श्री अग्नि मंत्र