अनिश न्यूज़। अनिल कुमार अग्रवाल।
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) 17 जनवरी 2021
उपखंड लक्ष्मणगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत जटवाड़ा में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जटवाड़ा में दिनांक 17 जनवरी 2021 रविवार को भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा के पुत्र आर ए एस अमिताभ बैरवा थे। विशिष्ट अतिथियों में पूर्व पंचायत समिति सदस्य समय सिंह चौधरी एडवोकेट, नाहर खोहरा सरपंच नंदराम सैनी, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ पंकज यादव, अड़ोली सरपंच प्रतिनिधि इस्लाम खान थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत जटवाड़ा के सरपंच प्रतिनिधि गोविंद सिंह ठेकेदार ने की।
भामाशाह सम्मान समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि अमिताभ बैरवा का माला व साफा बंधन कर स्वागत किया गया। साथ ही चांदी का मुकुट पहना कर अभिनंदन किया गया। जिसके पश्चात मंच पर मौजूद अन्य अतिथि गणों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जटवाड़ा में विभिन्न उपकरणों व आवश्यक सुविधाओं के लिए ग्राम पंचायत जटवाड़ा के ग्रामीणों एवं भामाशाहों के सहयोग से राशि एकत्रित करते हुए आवश्यकताओं की पूर्ति की गई। इस कार्य में जिन भामाशाहों का सहयोग रहा उनके मान सम्मान के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह में सभी भामाशाहों को आमंत्रित किया गया तथा उनका साफा बंधन एवं माला पहनाकर ग्राम पंचायत जटवाड़ा की ओर से भव्य स्वागत व सम्मान किया गया।
ग्राम पंचायत जटवाड़ा के सरपंच प्रतिनिधि गोविंद ठेकेदार ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जटवाड़ा की स्वीकृति, निर्माण एवं संसाधनों में राजस्थान सरकार, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विधायक सहित जिनका भी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग रहा है वे सभी धन्यवाद के पात्र हैं जटवाड़ा की सीएचसी पूरे राजस्थान में एक मिसाल है ग्राम पंचायत मुख्यालय पर यह राजस्थान की पहली सीएचसी है जो इतनी भव्य व सुंदर बनी हुई है।
स्थानीय विधायक बाबूलाल बैरवा एवं राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त करते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि हाल ही में सीएचसी के लिए चिकित्सक उपलब्ध करवाए गए हैं साथ ही अन्य चिकित्सा कर्मी भी यहां पर लगवाए गए हैं। गोविंद सिंह ने कहा कि भवन निर्माण एवं चिकित्सकों की पूर्ति राजस्थान सरकार द्वारा की गई है जिसके बाद अस्पताल परिसर में बेड की सुविधा या अन्य की सुविधा के लिए ग्रामीणों एवं भामाशाहों के सहयोग से काफी धनराशि इकट्ठी हुई है जिसके माध्यम से उन सुविधाओं को पूर्ति की जाएगी।
गोविंद सिंह ने मुख्य अतिथि अमिताभ बैरवा को संबोधित करते हुए कहा कि अस्पताल के लिए एक्स रे मशीन, सोनोग्राफी मशीन, ईसीजी मशीन, उपभोक्ता भंडार की दुकान की आवश्यकता है तथा चिकित्सकों के खाली पद, अन्य नर्सिंग कर्मियों के खाली पदों को भरवाए जाने की महती आवश्यकता है। जिससे इस क्षेत्र के ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल सके।
मुख्य अतिथि अमिताभ बैरवा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत जटवाड़ा तथा कठूमर क्षेत्र में विकास कार्यों में धन की कमी नहीं आएगी। ग्राम पंचायत जटवाड़ा में विकास कार्यों के लिए तत्परता से ध्यान दिया जाएगा। बैरवा ने ग्राम पंचायत की ओर से रखी गई मांगों पर आश्वासन देते हुए कहा कि इस अस्पताल के लिए चाहे एक्स रे मशीन हो या सोनोग्राफी मशीन हो या ईसीजी मशीन हो या अन्य मेडिकल उपकरण हो उन सभी की सूची मुझे बनाकर दी जाए ताकि हम राजस्थान सरकार से उनकी मांग करके अस्पताल के लिए शीघ्र दिलवाई दी जाए। साथ ही कहा कि रिक्त चिकित्सकों के पद अथवा नर्सिंग कर्मियों के रिक्त पदों की सूची भी हमें दी जाए। इस अस्पताल में आने के लिए इच्छुक कोई भी चिकित्सक व नर्सिंग कर्मी की जानकारी भी हमें दी जाए ताकि उन इच्छुक चिकित्सकों या नर्सिंग कर्मियों को इस अस्पताल में लगवाया जाए।
समारोह में भामाशाहों ने दिल खोलकर नगद राशि दान की तथा कई भामाशाह ने अस्पताल के लिए आवश्यक सुविधाये देने की घोषणा की। जिनमें हरभजन मीणा निठारी ने अस्पताल के लिए एक वाटर कूलर देने की घोषणा की। चौथी लाल जाट ने अस्पताल के लिए एक रेफ्रिजरेटर व एक आरओ देने की घोषणा की। गोविंद सिंह ठेकेदार ने ₹21000, हरि सिंह चौधरी जटवाड़ा ने ₹22000 का आर्थिक सहयोग दिया। समारोह में अस्पताल के विकास के लिए कुल करीब ₹300000 की राशि एकत्रित की गई। कार्यक्रम का मंच संचालन मुकेश चंद शर्मा जटवाड़ा ने किया।
समारोह के दौरान चेतराम मीणा निठारी जलधारी मीणा निठारी हरभजन मीणा निठारी रामनिवास मीणा संतोषपुर राधेश्याम मीणा संतोषपुर सियाराम मास्टर हनुमान वास रामकिशन गुर्जर हनुमान वास जल सिंह मीणा निठारी बृजमोहन मास्टर खेड़ा लगन पुर चिमन खेड़ा लगन पुर मंगतराम शर्मा खेड़ा लगनपुर मुरारी मास्टर दिनेश चंद शर्मा ओम प्रकाश सैनी जटवाड़ा ओमकार सैनी जटवाड़ा देवी राम मास्टर अडोली रामदास पटेल जटवाड़ा पप्पू राम जटवाड़ा प्रहलाद जाट जटवाड़ा दयाल पंच जटवाड़ा सत्य प्रकाश नरूका रामकेश लाइनमैन हरिराम शर्मा जटवाड़ा देवेंद्र मैनेजर प्रह्लाद मास्टर खेड़ा रमेश चौधरी वैद्य सुखलाल मीणा सहित सैकड़ों भामाशाह मौजूद थे।
More Stories
भीषण गर्मी में धधकते अंगारों के बीच 13वां दिन, शनि मन्दिर रायपुर में संत कर रहे है धूणी तपस्या, 16 जून तक चलेगी धूणी तपस्या
शनि मंदिर लक्ष्मणगढ़ पर मनाया स्थापना दिवस, मौनी बाबा के आगमन पर दर्शनों के लिए उमड़े श्रृद्धालू, भण्डारें में हजारों भक्तों ने पाई प्रसादी
इस मंत्र से प्रसन्न होते हैं अग्नि देव – श्री अग्नि मंत्र