April 13, 2025

Global Sandesh

Motivational, Educational Programme

एबीवीपी के 66वें राष्ट्रीय अधिवेशन का शाखा लक्ष्मणगढ़ के तत्वाधान में पोस्टर का किया विमोचन

अनिश न्यूज़। (अनिल कुमार अग्रवाल)।
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) 24 दिसम्बर 2020

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा नागपुर में 25 दिसम्बर को मनाए जाने वाले 66वें राष्ट्रीय अधिवेशन का शाखा लक्ष्मणगढ़ के तत्वाधान में दिनांक 24 दिसम्बर को कस्बा स्थित सार्वजनिक पार्क में पोस्टर का विमोचन किया गया। ईकाई अध्यक्ष जसवंत सिंह नरूका ने बताया कि इस दौरान पोस्टर विमोचन कार्यक्रम की जानकारी, सामाजिक तथ्यों व परिषद के कर्तव्यों पर प्रकाश डाला गया।
इस आयोजन के दौरान जिला सह संयोजक नवनीत शर्मा जावली, नगर सहमंत्री प्रिन्स पाराशर, ईकाई अध्यक्ष (राज. महाविद्यालय) जसवंत सिंह नरूका, कला मंच अध्यक्ष नवनीत, सह संयोजक विश्वास शर्मा मौजपुर एवं मोनेश जैमन, नीरज मीणा, हितेश कुमावत, परवेज खान, मोनू बसवाल, अजय चौधी सहित एबीवीपी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।