April 12, 2025

Global Sandesh

Motivational, Educational Programme

बसेड़ी में मनाया महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस समारोह

अनिश न्यूज। (अनिल कुमार अग्रवाल)
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) 25 दिसम्बर 2020

लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के ग्राम बसेड़ी में दिनांक 25 दिसंबर 2020 को महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस समारोह मानसिंह जाट बसेड़ी के नेतृत्व में मनाया गया। जिसमें महाराजा सूरजमल के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए एवं महाराजा सूरजमल की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। बसेड़ी के भामाशाह राजाराम चौधरी ने महाराजा सूरजमल की तस्वीर को माल्यार्पण कर पुष्प अर्पण किए।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में महाराजा सूरजमल फाउंडेशन से जुड़े हुए चरण सिंह चौधरी उछर, नरेंद्र चौधरी उछर, सुरेश चंद दिनकर शामिल हुए। अतिथियों ने महाराजा सूरजमल को माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। अतिथि एवं वक्ताओं ने महाराजा सूरजमल के जीवन पर प्रकाश डाला। बलिदान दिवस को बड़ी सादगी के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

कार्यक्रम में रामवतार चौधरी बसेड़ी, सुबेसिंह बसेड़ी, जितेंद्र सिंह बसेड़ी, मुकुट चौधरी, गौतम चौधरी, अजय चौधरी, नटवर चौधरी, फूल सिंह, मनु राम आदि मौजूद थे। मंच संचालन सुरेश चंद दिनकर उछर ने किया।